advertisement
बलात्कार मामले में जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत एक बार फिर चर्चा में हैं. हनीप्रीत पंचकूला हिंसा मामले में आरोपी हैं और फिलहाल अंबाला सेंट्रल जेल में बंद हैं.
लेकिन हनीप्रीत इंसा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर गुरुवार को एक तस्वीर पोस्ट की गई है. इंस्टाग्राम पर हनीप्रीत के145 हजार फॉलोअर हैं, जबकि वह सिर्फ दो लोगों को फॉलो करती हैं. पहला एनजीओ डेरा सच्चा सौदा का प्रोफाइल है और दूसरा गुरमीत राम रहीम का.
गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत के जेल जाने के बाद से उनके सोशल मीडिया अकाउंट बंद हैं. लेकिन गुरुवार को सुबह हनीप्रीत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की गई. इस तस्वीर को खबर लिखे जाने तक करीब दो हजार लाइक मिल चुके थे.
लेकिन सवाल ये है कि क्या हनीप्रीत जेल के अंदर से अपना इंस्टाग्राम खुद चला रही हैं. या फिर उनका इंस्टाग्राम कोई और हैंडल कर रहा है.
बता दें, बीते जनवरी महीने में पंजाब - हरियाणा हाई कोर्ट ने अंबाला सेंट्रल जेल में बंद हनीप्रीत को मोबाइल से दो नंबरों पर अपने परिजनों को कॉल करने की अनुमति दी थी. हनीप्रीत ने जेल में यह सुविधा दिए जाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.
हनीप्रीत ने अपनी याचिका में कहा था कि उसे रोज पांच मिनट मोबाइल से अपने भाई और परिवार के अन्य सदस्यों से बात करने की अनुमति दी जाए.
बता दें, गुरमीत राम रहीम की बेहद करीबी रहीं हनीप्रीत इंसा फिलहाला अंबाला सेंट्रल जेल में बंद है. पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने हनीप्रीत के खिलाफ पंचकूला हिंसा को लेकर दंगों की आपराधिक साजिश रचने और गुरमीत राम रहीम को हिरासत से फरार करवाने की साजिश रचने का केस दर्ज किया था.
हनीप्रीत को चार अक्टूबर, 2017 को जीरकपुर पटियाला हाईवे से गिरफ्तार किया था. इससे पहले राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के दौरान 25 अगस्त, 2017 को पंचकूला में हुई हिंसा में 36 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग घायल हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)