Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुरमीत की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत जेल में सीख रही ड्रेस डिजाइनिंग

गुरमीत की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत जेल में सीख रही ड्रेस डिजाइनिंग

हनीप्रीत पर देशद्रोह, हिंसा भड़काने और डेरा प्रमुख को दोषी ठहराए जाने के बाद भगाने की साजिश रचने का मामला दर्ज है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पंचकुला में हिंसा भड़काने के आरोप में हनीप्रीत अंबाला जेल में बंद है.
i
पंचकुला में हिंसा भड़काने के आरोप में हनीप्रीत अंबाला जेल में बंद है.
(Photo : Vibhushita Singh/The Quint) 

advertisement

बलात्कार के दोषी डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसान अंबाला जेल में ड्रेस डिजाइनिंग, ब्लॉक प्रिंटिंग और ब्यूटी टिप्स का कोर्स कर रही हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अंबाला स्थित स्किल डवलपमेंट इंस्टीट्यूट अंबाला डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी (डीएसएलए) की देखरेख में कोर्स कराया जा रहा है.

हरियाणा के इंस्पेक्टर जनरल (जेल) जगजीत सिंह ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां पूरे साल आयोजित की जाती थीं. "हमारी प्राथमिकता उन अभियुक्तों को प्रशिक्षित करना है जिनका कोर्स उनके समयसीमा में खत्म होने की उम्मीद हो. हम सीटों की उपलब्धता के आधार पर आवेदकों (हनीप्रीत उनमें से एक है) को अनुमति देते हैं." उन्होंने बताया कि हनीप्रीत के इस कोर्स की अवधि तीन साल है.”

गिरफ्तारी के लिए पुलिस को करनी पड़ी थी कड़ी मशक्कत

हरियाणा पुलिस ने लगभग एक महीने तक की गई कड़ी मशक्कत के बाद हनीप्रीत को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस सिलसिले में नेपाल, राजस्थान, बिहार, दिल्ली और हरियाणा में छापेमारी की थी.

हनीप्रीत पर है हिंसा भड़काने का आरोप

पंचकूला कोर्ट ने 25 सितंबर 2017 को हनीप्रीत, आदित्य इंसां और पवन इंसां के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी किया था. हरियाणा पुलिस ने इन तीनों पर देशद्रोह, हिंसा भड़काने और डेरा प्रमुख को दोषी ठहराए जाने के बाद उसे भगाने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया है.

हनीप्रीत साल 2009 से ही राम रहीम की सबसे करीबी रही है. हनीप्रीत खुद को राम रहीम की दत्तक बेटी होने का दावा करती है. उसने राम रहीम की पांचों फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम किया है.

राम रहीम को अपनी दो पूर्व शिष्याओं से दुष्कर्म के मामले में 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है. वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. उसे जेल के अहाते में सब्जियां उगाने का काम सौंपा गया है और 20 रुपये रोजाना दिहाड़ी तय कर दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT