advertisement
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, रोजाना करीब 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन अब इसे देखते हुए दुनिया के दूसरे देशों में भारत के प्रति डर का माहौल दिख रहा है. इसी के चलते अब हॉन्ग कॉन्ग ने भारत से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. हॉन्ग कॉन्ग के हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से बताया गया है कि कुछ पैसेंजर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एयर इंडिया और कैथे ड्रैगन की फ्लाइट्स को 3 अक्टूबर तक के लिए सस्पेंड किया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कैथे ड्रैगन की पेरेंट कंपनी कैथे पैसिफिक ने एक बयान जारी कर बताया है कि उनकी फ्लाइट में सवार 5 भारतीय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी पैसेंजर 18 सितंबर को कुआला लांपुर से हॉन्ग कॉन्ग के लिए निकले थे. हालांकि इन सभी पैसेंजर्स ने फ्लाइट पकड़ने से पहले अपनी रिपोर्ट अथॉरिटी को दी थी, जो नेगेटिव थी.
हॉन्ग कॉन्ग में एक महीने में कुल 23 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जो कि एक महीने में सबसे ज्यादा हैं. इन सभी पॉजिटिव लोगों में एक तिहाई लोग वो हैं, जिन्होंने हाल ही में भारत यात्रा की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)