Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कंधार कांड: हाईजैकिंग के इन 19 सालों में दुनिया ने कैसे चुकाई कीमत

कंधार कांड: हाईजैकिंग के इन 19 सालों में दुनिया ने कैसे चुकाई कीमत

आज ही के दिन 19 साल पहले 24 दिसंबर 1999 को देश थरथरा उठा था.

रिशिका बरूआ
भारत
Updated:
176 यात्रियों के बदले 3 आतंकवादियों को रिहा किया गया जो बाद में दुनिया भर में आतंक का खेल खेलते रहे
i
176 यात्रियों के बदले 3 आतंकवादियों को रिहा किया गया जो बाद में दुनिया भर में आतंक का खेल खेलते रहे
(फोटो: Reuters)

advertisement

आज ही के दिन 19 साल पहले 24 दिसंबर 1999 को देश थरथरा उठा था. इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी- 814 जो काठमांडू से नई दिल्ली के लिए आ रही थी, 176 पैसेंजर और 15 क्रू मेंबर समेत हाईजैक कर ली गई.

पाकिस्तानी आतंकी संगठन हरकत-उल- मुजाहिद्दीन ने इस हाईजैक की जिम्मेदारी ली और भारतीय जेलों में कैद तीन आतंकियों को रिहा करने को कहा. तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने आतंकियों की ये बात माननी पड़ी.

चेहरा छिपाए हाईजैकर्स और तालिबान लीडर फ्लाइट IC-814 को कंधार एयरपोर्ट पर घेरे हुए. (फोटो: Reuters)

कौन थे वो तीन खूंखार आतंकी?

कैसे हुई थी हाईजैकिंग?

हथियार बंद तालिबानियों ने कंधार एयरपोर्ट में हाईजैक विमान को चारों ओर से घेर लिया था. (फोटो:Reuters)

शाम के तकरीबन साढ़े पांच बजे प्लेन को हाईजैक किया गया. उस वक्त आईसी 814 भारतीय एयरस्पेस में ही थी. हाईजैकिंग के बाद प्लेन को सबसे पहले अमृतसर में लैंड कराया गया. वरिष्ठ पत्रकार चंदन नंदी बताते हैं कि यही वो वक्त था जब सरकार कमजोर पड़ गई थी. उनके मुताबिक जिस वक्त ये प्लेन अमृतसर में था उसी वक्त सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन कड़ा फैसला लेने के बजाय सरकार के हाथ- पांव ठंडे पड़ गए.

अमृतसर, दुबई और फिर कंधार

7 दिन बाद 31 दिसंबर, 1999 को यात्रियों को रिहा कर दिया गया. (फोटो: Reuters)

अमृतसर में लैंड करने के बाद आईसी-814 ने लाहौर के लिए उड़ान भरी. फिर दुबई पहुंची जहां 176 में से 27 यात्रियों को रिहा कर दिया गया लेकिन एक यात्री की हत्या कर दी गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजपेयी सरकार दुबई एयरपोर्ट पर कमांडो स्टाइल का ऑपरेशन प्लान कर रही थी लेकिन यूएई सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी.

आखिरकार प्लेन अफगानिस्तान के कंधार में लैंड किया गया. कंधार उस वक्त तालिबान के कब्जे में था. हथियारबंद तालिबानियों ने जहाज को चारों तरफ से घेर रखा था. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान जो जल्द से जल्द दुनिया भर में कुख्यात होना चाहता था, उसने आतंकियों और भारत सरकार के बीच समझौता कराने की पेशकश की थी. लेकिन भारत ने मना कर दिया था.

आतंकियों को हासिल था तालिबान का समर्थन

भारतीय एजेंसियों के पास ये पुख्ता जानकारी थी कि आतंकियों को तालिबान का समर्थन हासिल था. जबरदस्त घरेलू दबाव के बावजूद, अधिकारियों की एक टीम जिसकी अगुवाई तत्कालीन विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी विवेक काटजू कर रहे थे आतंकियों से बात करने के लिए कांधार रवाना हुए. इस टीम में रॉ के भी अधिकारी मौजूद थे. इस टीम का मकसद था किसी भी कीमत पर यात्रियों को सुरक्षित वतन वापस लाना.

31 दिसंबर , 1999 को भारत ने तीनों खूंखार आतंकियों को रिहा कर दिया और उसके बदले आतंकियों ने यात्रियों को छोड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Dec 2015,06:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT