Ola या Uber Cab को आसानी से ऐसे करें बुक

अक्सर हम एक कहीं जाने के लिए ओला, उबर या मीरू कैब बुक को बुक करते हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
How to Book Ola or Uber or meru Cab. कैब को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
i
How to Book Ola or Uber or meru Cab. कैब को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
(फोटो- i stock)

advertisement

Ola, Uber और Meru कैब भारत की ऑनलाइन टैक्सी सर्विस हैं. ओला और उबर कैब तेजी से देशभर में टैक्सी का बिजनेस बढ़ा रही हैं. ओला, उबर और मीरू कैब सर्विस ने हमारी यात्रा को आसान और सुविधाजनक भी बना दिया है. अक्सर हम एक कहीं जाने के लिए ओला, उबर या मीरू कैब (How to book ola or uber or meru cab) बुक को बुक करते हैं. आप अपने फोन के जरिए बेहद आसानी से कैब बुक कर पाते हैं. अगर आप कंप्यूटर के सामने बैठे हैं तो भी बेहद आसानी से ओला या उबर या मीरू कैब को बुक कर सकते हैं.

कैब को कैसे करें बुक

  1. Ola, uber या meeru cab को बुक करने के लिए सबसे पहले आपके फोन में Ola Cabs, Uber और Meru App का होना जरुरी है. अगर आपके फोन में यह ऐप नहीं है, तो इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर के जरिए बेहद आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं कंप्यूटर के जरिए कैब बुक करने के लिए आपको ओला, उबर या मीरू कैब की ऑफिशियिल वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. App डाउनलोड करने या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करें. अकाउंट बनाने के बाद होम पेज पर क्लिक करने पर कैब बुकिंग/ टैक्सी बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा.
  3. होम पेज पर ऊपर की तरफ (Pick) करने की जगह को भरें. जैसे घर या ऑफिस या फिर जहां पर आप टैक्सी बुलाना चाहते हों.
  4. Pick Up लोकेशन सेट होने के बाद नीचे Drop लोकेशन को भरें. यानि आप किस जगह पर जाना चाहते हैं.
  5. लोकेशन सेट होने के बाद आपको नीचे कई सारे ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे. जैसे Rentals /Micro /Mini /Prime /Taxi /Auto /Outstation हर विकल्प के नीचे समय दिखाई पड़ेगा. जो कि उस जगह तक पहुंचने का समय है. इनमें से किसी एक ऑप्शन को चुनें.
  6. अब राइड नाउ (Ride Now) पर क्लिक करें.
  7. राइड नाउ पर क्लिक होते ही आपको अपनी यात्रा के लिए कितने रुपए देने हैं, उसका estimated fare दिखाया जायेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

How to book cab step by step: आसानी से बुक होगी कैब

उसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे. Personal, Set up payment और Apply Coupon.

Personal: इसका मतलब है कि आप अपने लिए निजी कैब बुक कर रहे हैं. अगर आप Share पर ओला, उबर या मीरू कैब बुक कर रहे हैं तो यहां पर आपको Person ऑप्शन दिखाई पड़ेगा. जिसमें क्लिक करने पर आप व्यक्तियों की संख्या का चुनाव कर सकते हैं.

Set up payment: सेट अप पेमेंट पर क्लिक करने पर आप भुगतान करने की विधि चुन सकते हैं. इसके लिए आप paytm, कैश या अन्य तरीके से पेमेंट कर सकते हैं.

Apply Coupon: ola, uber और meru ऐप समय-समय पर मैसेज भेजकर कूपन भेजते रहते है. जिसे अप्लाई कर पेमेंट रकम पर डिस्काउंट पाया जा सकता है.

  1. अगर आपके पास कोई Coupon है तो अप्लाई करें. अगर नहीं है तो confirm booking पर क्लिक करें.
  2. Confirm Booking पर क्लिक करने के बाद आपके आसपास मौजूद कैब ड्राइवर की गाड़ी नंबर और मोबाइल नंबर आ जाएगा. इसके साथ ही ऐप में यह भी देख सकते हैं कि आपकी कैब को आपके पास तक आने में कितना समय लगेगा.
  3. कैब ड्राइवर आपकी लोकेशन पर आने पर आपको फोन कर जानकारी भी देता है. अगर आप ola cab से टैक्सी बुक करते हैं तो आपको ड्राइवर को OTP शेयर करना होता है, जिसकी जानकारी आपके ऐप पर ही दी जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT