Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिर्फ 3 मिनट में घर बैठे आधार से मोबाइल लिंक करें, ये है तरीका

सिर्फ 3 मिनट में घर बैठे आधार से मोबाइल लिंक करें, ये है तरीका

अब आसान हुआ मोबाइल-आधार लिंक कराना

शिवाजी दुबे
भारत
Updated:
यूजर्स IVRS के जरिए आधार को मोबाइल से आसानी से लिंक करा सकते हैं.
i
यूजर्स IVRS के जरिए आधार को मोबाइल से आसानी से लिंक करा सकते हैं.
(फोटोः क्विंट)

advertisement

क्या आपने अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराया है? अगर नहीं कराया है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आप घर बैठे सिर्फ 3 मिनट में आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करा सकते हैं. दरअसल, कई टेलीकॉम कंपनियों ने IVRS प्रोसेस (इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम) के तहत आधार को मोबाइल से लिंक करने के लिए 14546 टोल फ्री नंबर जारी किया है. मोबाइल यूजर्स अपने फोन पर 14546 कॉल करके घर बैठे आधार को मोबाइल से आसानी से लिंक करा सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है. आधार को मोबाइल नंबर से लिंक कराने के लिए भारत सरकार ने IVR (इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम) को शुरू किया है. इस सर्विस के तहत अब आप OTP (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए आधार वेरिफिकेशन कर सकते हैं.

इस तरह करें मोबाइल-आधार लिंक

  • अपने मोबाइल फोन से टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल करें. IVR सिस्टम आपसे पूछेगा कि क्या आप भारत के नागरिक हैं या एनआरआई. अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो, 1 दबाएं
  • इसके बाद आपको अपना 12 डिजिट वाला आधार नंबर एंटर करना होगा.
  • अब आपको 1 दबाकर कंफर्म करना होगा.
  • इसके बाद एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चला जाएगा.
  • आईवीआर प्रोसेस के तहत आपसे मोबाइल नंबर, नाम, जन्म तिथि जैसी जानकारियों के लिए सहमति मांगी जाएगी
  • फिर आपसे OTP मांगा जाएगा.
  • ओटीपी डालने के बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको 1 दबाना होगा.
  • ओटीपी सिर्फ 30 मिनट के लिए मान्य होगा

इसके बाद आपको आधार-वेरिफिकेशन का एक मैसेज मिल जाएगा. इसका मतलब है आपका नंबर आधार से लिंक हो गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अभी तक यूजर्स को मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने के लिए टेलीकॉम कंपनियों के स्टोर तक जाना पड़ता था, लेकिन अब आपको स्टोर तक नहीं जाना पड़ेगा. एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन और जियो जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने यह सर्विस शुरू कर दी है, हालांकि बीएसएनएल पर ये सर्विस अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही वो इस सर्विस को शुरू करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Jan 2018,12:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT