advertisement
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कुछ वक्त पहले एक YONO ऐप लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए ग्राहक बिना डेबिड कार्ड का इस्तेमाल किए कैश निकाल सकते हैं. एसबीआई के अलावा आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक और एक्सिस बैंक ने भी इस ऐप को लॉन्च किया था. हालांकि इसके जरिए कैश निकालने की सीमा तय कर दी गई थी.
अगर आप भी एटीएम में डेबिड कार्ड का इस्तेमाल किए बिना ही, नेट बैंकिंग सुविधा के जरिए कैश निकालना चाहते हैं, तो आपके लिए इन बातों का जानना जरूरी है.
आप एक दिन में कम से कम 500 रुपए और बार-बार कैश निकालते हैं तो अधिकतम 10 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. वहीं इस ऐप के जरिए दिन में सिंगल ट्रांजेक्शन 20 हजार रुपए का किया जा सकता है.
आपको बता दें कि बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में किसी भी ट्रांजेक्शन चार्ज का जिक्र नहीं किया है. हालांकि जानकारी के मुताबिक, अगर आप बिना कार्ड का इस्तेमाल किए एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो एक टांजेक्शन का 25 रुपए चार्ज लगता है.
एसबीआई के इस मोबाइल ऐप के जरिए एटीएम से केवल 16 हजार 500 रुपए का ही कैश विड्रॉल कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक ने कैश निकालने के लिए नजदीकी कार्डलेस एटीएम सुविधा भी ग्राहकों को नहीं दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)