Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 ह्यूस्टन से हिंदुस्तान तक, ट्विटर पर बस एक चर्चा- ‘Howdy Modi’ 

ह्यूस्टन से हिंदुस्तान तक, ट्विटर पर बस एक चर्चा- ‘Howdy Modi’ 

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
ह्यूस्टन में हो रहे कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
i
ह्यूस्टन में हो रहे कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
(फोटोः AP)

advertisement

अमेरिका दौरे पर अपने पहले बड़े और बड़े कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबरदस्त स्वागत हुआ. ह्यूस्टन में पीएम मोदी के ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के लिए एनआरजी स्टेडियम में भारी संख्या में भारतीय मूल के लोग मौजूद थे.

लेकिन इस कार्यक्रम की उत्सुकता सिर्फ एनआरजी स्टेडियम में मौजूद लोगों के बीच ही नहीं थी, बल्कि ट्विटर पर भी ये इवेंट सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है.

देश भर में पीएम मोदी के इस इवेंट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. ह्यूस्टन में हो रहे इस कार्यक्रम में मौजूद जनसमर्थन को देखकर कई देश में हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा है.

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से लेकर फिल्मी अभिनेताओं ने भी ट्वीट कर ऐसे समर्थन पर खुशी जताई और पीएम मोदी को धन्यवाद देते रहे.

वहीं ऋषि कपूर और रणदीप हुड्डा जैसे फिल्म स्टार्स ने भी इसे भारत के लिए गर्व का मौका बताया.

दूसरी तरफ टेक्सास के रिपब्लिकन पार्टी के नेता केविन ब्राडी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी का स्वागत किया.

हालांकि इसी कार्यक्रम में अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बहुमत दल के नेता स्टैनी एच हॉयर ने महात्मा गांधी की शिक्षा नेहरू के विजन का जिक्र किया. उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी भी मंच पर मौजूद थे.

कांग्रेस के प्रवक्ता प्रणव झा ने ट्वीट कर इस पर ध्यान दिलाते हुए तंज कसा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में भी नारा लगाया कि अमेरिका में ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ होगी. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत बना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Sep 2019,02:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT