advertisement
कोरोना संकट के बीच सीबीएसई ने बची हुई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया था. 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच ये बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी. लेकिन इसे लेकर अब मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बड़ा ऐलान किया है. सीबीएसई ने उन छात्रों को राहत देने का फैसला किया है, जो अपने क्षेत्र से बाहर नहीं निकल सकते हैं. उन्हें अब अपनी बोर्ड परीक्षा अपने ही जिले में देने की छूट दे दी गई है.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, जून के पहले सप्ताह में आपको अपने स्कूल से लगातार संर्पक करना होगा ताकि जून के पहले सप्ताह में ही आपको ये पता चल जाए कि आपके जनपथ के कौन-से स्थान पर आपकी परीक्षा है.
इस बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ वेबीनार के जरिए एक ऑनलाइन मीटिंग करेंगे. इस दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री देशभर के विभिन्न कॉलेजों के समक्ष आ रही समस्याओं को जानेंगे. साथ ही छात्रों एवं उनके शिक्षण संस्थानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की जा सकती हैं. निशंक ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा, "देशभर के 45 हजार उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ मैं लाइव वेबीनार के जरिए 28 मई को चर्चा करूंगा. इस दौरान में कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हुई चुनौतियों को अवसरों में कैसे बदला जाए इस पर विमर्श करूंगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)