Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE बोर्ड परीक्षा पर राहत- छात्र जहां हैं वहीं पेपर लिख पाएंगे

CBSE बोर्ड परीक्षा पर राहत- छात्र जहां हैं वहीं पेपर लिख पाएंगे

CBSE बॉर्ड ने ये निर्णय लिया है कि जो छात्र अब जिस जनपद में हैं वो वही पर अपनी परीक्षा दे सकते हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अपने ही जिले में दे सकेंगे CBSEबोर्ड की परीक्षा,HRD मंत्री का ऐलान
i
अपने ही जिले में दे सकेंगे CBSEबोर्ड की परीक्षा,HRD मंत्री का ऐलान
रमेश पोखरियाल

advertisement

कोरोना संकट के बीच सीबीएसई ने बची हुई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया था. 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच ये बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी. लेकिन इसे लेकर अब मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बड़ा ऐलान किया है. सीबीएसई ने उन छात्रों को राहत देने का फैसला किया है, जो अपने क्षेत्र से बाहर नहीं निकल सकते हैं. उन्हें अब अपनी बोर्ड परीक्षा अपने ही जिले में देने की छूट दे दी गई है.

अब आपको(छात्र) दूसरी जगहों के केंद्रों पर परीक्षा नहीं देने जाना पडे़गा. लेकिन अभी सभी छात्र अपने घर चले गए हैं. इस सबको देखते हुए CBSE बॉर्ड ने ये निर्णय लिया है कि जो छात्र अब जिस जनपद में हैं वो वही पर अपनी परीक्षा दे सकते हैं. उन्हें सिर्फ अपने स्कूल में बताना होगा कि वो अपने जनपद से ही परीक्षा देना चाहते हैं. CBSE हर कोशिश कर रहा है कि आप अपने ही जनपद से ही परीक्षा दें सकें. 
रमेश पोखरियाल, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, जून के पहले सप्ताह में आपको अपने स्कूल से लगातार संर्पक करना होगा ताकि जून के पहले सप्ताह में ही आपको ये पता चल जाए कि आपके जनपथ के कौन-से स्थान पर आपकी परीक्षा है.

45 हजार उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ चर्चा करेंगे केंद्रीय मंत्री 'निशंक'

इस बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ वेबीनार के जरिए एक ऑनलाइन मीटिंग करेंगे. इस दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री देशभर के विभिन्न कॉलेजों के समक्ष आ रही समस्याओं को जानेंगे. साथ ही छात्रों एवं उनके शिक्षण संस्थानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की जा सकती हैं. निशंक ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा, "देशभर के 45 हजार उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ मैं लाइव वेबीनार के जरिए 28 मई को चर्चा करूंगा. इस दौरान में कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हुई चुनौतियों को अवसरों में कैसे बदला जाए इस पर विमर्श करूंगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 May 2020,06:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT