ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE एग्जाम, स्वच्छता के प्रोटोकॉल का पालन हो: स्वास्थ्य मंत्री

परीक्षा केंद्र पर आपको सोशल डस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बाकी बची बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का ऐलान हो गया है. ऐसे में आप परीक्षा केंद्र पर इस बात को ध्यान में रखते हुए पहुंचें की परीक्षा केंद्र में दाखिल होने के पहले आपकी मेडिकल जांच की जाएगी, साथ ही परीक्षा केंद्र पर आपको सोशल डस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने परीक्षार्थियों को परीक्षा की शुभकामना देते हुए चिंता भी जताई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट करके कहा है कि cbse ने lockdown के कारण रद्द हुई 12वीं की परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है.

0

उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही शिक्षा मंत्रालय से आग्रह किया कि परीक्षार्थियों के बैठने के स्थान को स्वच्छ रखने के लिए व्यापक व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी तरह से वायरस न फैले.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मेडिकल प्रोटोकॉल के पालन के लिए सीबीएसई बोर्ड को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए दिशानिर्देश

विस्तृत निर्देश अभी तक जारी नहीं किए गए हैं लेकिन पहली बार में सीबीएसई ने डेट शीट जारी करते समय छात्रों के स्वास्थ्य के बारे में भी बात की थी। नए नियमों में शामिल हैं.

मास्क होना चाहिए: बोर्ड ने परीक्षा के दौरान छात्रों और पर्यवेक्षकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है, विशेषकर उन उम्मीदवारों को जिनमें खांसी है.

सैनेटाईजर : पहले उम्मीदवार केवल परीक्षा हॉल में एक पारदर्शी पानी की बोतल और स्टेशनरी ला सकते थे. हालांकि, अब बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि वे अपने खुद के सैनिटाइजर लाएं. इसके अलावा यह पहले बताया गया था कि उचित स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों, वॉशरूम आदि में सैनिटाइजर और मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग: बोर्ड ने पहले सूचित किया था कि छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए सामान्य से अधिक दूर बैठने के लिए बनाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×