advertisement
जम्मू कश्मीर में 'ह्यूमन शील्ड' बनाए गए फारुक डार को रिएलिटी शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट बनने का ऑफर मिला था. डार ने कश्मीर के एक न्यूज पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बिग बॉस के प्रोड्यूसर 50 लाख रुपये भी दे रहे थे.
डार ने कहा कि सिर्फ शो के लिए हां करना था, प्रोड्यूसर्स ने उनके लिए टिकटें भी बुक करा ली थी.
फारुक डार का कहना है कि ये बात जुलाई की है. जम्मू और कश्मीर स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन ने राज्य सरकार को निर्देश दिए थे कि अमानवीय तरीके से किए गए व्यवहार की भरपाई के लिए उन्हें 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. लेकिन सरकार ने ये कहकर मना कर दिया कि ऐसे मामलों में छतिपूर्ति के लिए कोई पॉलिसी या स्कीम नहीं है.
डार ने इंटरव्यू में कहा,
हालांकि, बिग बॉस के निर्माताओं की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ये बिग बॉस का वही सीजन है जिसमें शिल्पा शिंदे विजेता बनीं थीं.
श्रीनगर में 9 अप्रैल को उपचुनाव के दौरान बीड़वाह समेत कई इलाकों में वोटिंग बूथ पर हिंसा हुई थी. इसी दौरान मेजर लीतुल गोगोई ने पत्थरबाजी कर रहे लोगों की भीड़ से फारुख दार को जीप के आगे बांधकर पूरे शहर में घुमाया गया था.
इसके बाद डार का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था और काफी हंगामा भी हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)