Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वरिष्ठ नेता का सोनिया को खत:शिवसेना-NCP के साथ सरकार बनाए कांग्रेस

वरिष्ठ नेता का सोनिया को खत:शिवसेना-NCP के साथ सरकार बनाए कांग्रेस

प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना ने हमारा का समर्थन किया था: वरिष्ठ कांग्रेस नेता

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कांग्रेस सांसद ने लिखा सोनिया गांधी को खत
i
कांग्रेस सांसद ने लिखा सोनिया गांधी को खत
फोटो: द क्विंट

advertisement

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को जारी खींचतान के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद हुसैन दलवई ने सोनिया गांधी से शिवसेना को समर्थन देकर सरकार बनाने की मांग की है. उन्होंने खत लिखकर यह मांग रखीं.

हुसैन का कहना है कि ''अगर मौका मिलता है तो कांग्रेस और एनसीपी को शिवसेना को समर्थन दे देना चाहिए. सब जानते हैं कि उन्होंने हमारे कई सांसद विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था. अगर वे दोबारा सत्ता में आते हैं तो ज्यादा सख्ती से ऐसा ही करेंगे.'' हालांकि हुसैन ने अपने खत को निजी विचार करार दिया है.

हुसैन ने कहा कि प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति चुनाव के वक्त भी शिवसेना ने कांग्रेस का साथ दिया था. ऐसे में शिवसेना को समर्थन देने में कोई दिक्कत नहीं है.

हुसैन ने कहा कि महाराष्ट्र में अल्पसंख्यक लिंचिंग, एनआरसी और बाबरी मस्जिद के फैसले के बाद कानून स्थिति के मुद्दे पर बेहद संवेदनशील हैं. हुसैन ने इन मुद्दों को बीजेपी सरकार का एजेंडा करार दिया.

शिवसेना और बीजेपी में जारी है खींचतान

शिवसेना और बीजेपी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. शिवसेना का कहना है कि गठबंधन के वक्त सत्ता में आधी-आधी हिस्सेदारी का वायदा हुआ था. इसके मुताबिक कैबिनेट में दोनों पार्टियों के आधे-आधे विधायक और ढाई-ढाई साल के लिए दोनों पार्टियों से मुख्यमंत्री चुना जाएगा. लेकिन बीजेपी का कहना है कि इस तरह की कोई बात नहीं हुई थी. पार्टी मुख्यमंत्री पद पर देवेंद्र फडणवीस की दोबारा ताजपोशी के लिए भी अड़ी हुई है.

दोनों पार्टियों के बीच इस वक्त दबाव की राजनीति जारी है और उनके नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस भी साफ तौर पर कह चुके हैं कि अगली सरकार में वे ही मुख्यमंत्री रहेंगे. वहीं शिवसेना की तरफ से संजय राउत समेत दूसरे नेता भी हमलावर हैं. इस बीच राउत ने शरद पवार से भी मुलाकात की थी.

पढ़ें ये भी: शिवसेना का BJP को जवाब- ‘राष्ट्रपति तुम्हारी जेब में है क्या’?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT