Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हैदराबाद: फ्लाईओवर से नीचे गिरी बेकाबू कार, एक महिला की मौत

हैदराबाद: फ्लाईओवर से नीचे गिरी बेकाबू कार, एक महिला की मौत

बायोडाइवर्सिटी फ्लाईओवर पर हुआ ये दूसरा हादसा है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बायोडाइवर्सिटी फ्लाईओवर पर हुआ ये दूसरा हादसा है
i
बायोडाइवर्सिटी फ्लाईओवर पर हुआ ये दूसरा हादसा है
(फोटो: द न्यूज मिनट)

advertisement

हैदराबाद के गाचीबोवली इलाके में एक कार बेकाबू होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, वहीं गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है. ये घटना 23 नवंबर को बायोडाइवर्सिटी पार्क इंटरसेक्शन के पास हुई. बायोडाइवर्सिटी फ्लाईओवर खुलने के बाद ये दूसरा हादसा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गाड़ी बेकाबू होकर नीचे गिरती दिख रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं.

सड़क पर ऑटो का इंतजार कर रही एक महिला की इस हादसे में मौत हो गई है, वहीं एक दूसरी महिला को चोट आई है. कार के ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

साइबराबाद पुलिस के मुताबिक, कार 40 किमी की लिमिट से कहीं ज्यादा, 104 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी. इससे ड्राइवर गाड़ी का कंट्रोल खो बैठा और कार फ्लाइओवर से नीचे आ गिरी. आईटी मंत्री ने लिखा कि साइन बोर्ड में साफ लिखा है कि फ्लाइओवर पर स्पीड लिमिट 40 किमी प्रति घंटा है.

इस हादसे के बाद फ्लाइओवर को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

‘बायोडाइवर्सिटी फ्लाइओवर पर हुए एक्सिडेंट की खबर से दुखी हूं. देखने पर ये ओवर-स्पीडिंग का केस लग रहा है. GHMC इंजीनियर-इन-चीफ और साइबराबाद पुलिस को फ्लाइओवर बंद कर स्पीड और सेफ्टी उपाय देखने को कहा है. एक स्वतंत्र एक्सपर्ट कमेटी भी इसका मूल्यांकन करेगी.’
केटी रामा राव, आईटी मंत्री, तेलंगाना

मृतक की पहचान मनिकोंडा की रहने वाली सत्यम्मा के रूप में हुई है. ग्रेटर हैदराबाद के मेयर राममोहन ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

फ्लाइओवर खुलने के बाद ये दूसरा हादसा है. 990 मीटर इस लंबे फ्लाइओवर का इसी महीने उद्घाटन किया गया था. उद्घाटन के एक हफ्ते के अंदर ही इस पर एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी.

लोगों का कहना है कि फ्लाइओवर पर तेज घुमाव के कारण एक्सीडेंट हो रहे हैं. पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि सुरक्षा के सभी जरूरी उपायों पर ध्यान दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Nov 2019,10:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT