Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हैदराबाद रेप: पीड़िता की कॉलोनी वालों ने नेताओं के लिए गेट किए बंद

हैदराबाद रेप: पीड़िता की कॉलोनी वालों ने नेताओं के लिए गेट किए बंद

वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत से पूरे देश में गुस्सा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत से पूरे देश में गुस्सा
i
वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत से पूरे देश में गुस्सा
(फोटो: PTI)

advertisement

हैदराबाद में महिला वेटरनरी डॉक्टर के रेप और मर्डर से गुस्साए लोगों ने सोसाइटी के गेट नेताओं के लिए बंद कर दिए हैं. हैदराबाद के शमशाबाद की जिस सोसाइटी में महिला डॉक्टर रहती थी, वहां के लोगों ने कॉलोनी के गेट बंद कर दिए हैं. लोग किसी भी नेता या फिल्म स्टार्स को अंदर नहीं आने दे रहे हैं. कॉलोनी के लोगों की केवल एक ही मांग है- इंसाफ.

लोगों ने सोसाइटी के गेट पर ताला मार दिया है और तख्ती लगाई है जिसपर लिखा है- मीडिया, पुलिस, आउटसाइडर नहीं चाहिए, सहानुभूति नहीं चाहिए. कार्रवाई चाहिए, इंसाफ चाहिए.

सीएम पर भड़का गुस्सा, पीएम से कहा- चुप्पी क्यों?

कॉलोनी की एक महिला ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो अब तक इस मामले पर चुप क्यों हैं? उन्होंने पूछा, 'पुलिस ने कहा है कि उन्होंने इस केस में चार आरोपियों को पकड़ लिया है. मुख्यमंत्री जल्द इंसाफ का भरोसा क्यों नहीं दे रहे? उन आरोपियों के साथ वैसा व्यवहार क्यों नहीं हो रहा जैसा उन्होंने उस लड़की के साथ किया.'

वहीं एक दूसरी महिला ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि जिस घटना पर पूरे देश में गुस्सा है, उसपर पीएम मोदी ने क्यों कोई ट्वीट नहीं किया.

पूर्व सीपीआई(एम) विधायक रंगा रेड्डी और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे लेकिन कॉलोनी के लोगों ने उन्हें वापस जाने के लिए कहा. इस घटना के बाद से कुछ नेता और फिल्म स्टार्स पीड़ित के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हैदराबाद में चार मीना के आगे निकाला गया कैंडल मार्च(फोटो: PTI)

4 लोग गिरफ्तार

28 नवंबर को हैदराबाद में 26 साल की वेटरनरी डॉक्टर का गैंगरेप हुआ और फिर उसे जिंदा जला दिया गया. डॉक्टर की झुलसी हुई बॉडी हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुलिया के पास गुरुवार को मिली थी, जो उस टोल प्लाजा से करीब 25 किलोमीटर दूर है, जहां वह आखिरी बार देखी गई थी. इस केस में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

हर ओर से उठी इंसाफ की मांग

आम से लेकर खास, हर कोई डॉक्टर के साथ हुई इस हैवानियत पर गुस्से में है. अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, सायना नेहवाल, विराट कोहली, फरहान अख्तर, कीर्ति सुरेश, शबाना आजमी, विजय देवरकोंडा से लेकर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT