Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका बोला, भारत-पाक मामले से लगातार जुड़े हैं हम

अमेरिका बोला, भारत-पाक मामले से लगातार जुड़े हैं हम

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी से जुड़ी हर अपडेट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: रॉयटर्स)
i
null
(फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

पाकिस्तान की वायुसेना ने बीती 27 फरवरी को भारतीय हवाई सीमा में घुसपैठ कर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. हालांकि, समय रहते ही भारतीय रडारों ने उन्हें नोटिस कर लिया और भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने उन्हें सीमा के बाहर तक खदेड़ दिया. भारतीय वायुसेना के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय सीमा में घुसपैठ के दौरान पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर बम भी गिराया, लेकिन वह किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने में नाकाम रहे.

वायुसेना ने पाकिस्तानी वायुसेना की भारतीय सीमा में घुसपैठ और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए जाने की कोशिश के सबूत भी पेश किए हैं.

तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान

पाकिस्तानी विमानों ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में किया भारतीय वायु सीमा का किया उल्लंघन. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने संबंधित अधिकारियों के हवाले से बताया कि इन विमानों ने लौटते वक्त बम भी गिराए.

जम्मू-कश्मीर में एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर

लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट में एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर हैं. सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए एयरस्पेस को सस्पेंड कर दिया गया है. कई कमर्शियल फ्लाइटों को भी रोका गया है.

गृह मंत्रालय पहुंचे NSA डोभाल

नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल गृह मंत्रालय पहुंचे.

पाकिस्तानी विमानों ने यहां गिराए बम

पाकिस्तानी विमानों ने राजौरी सेक्टर में इंडियन आर्मी पोस्ट के पास गिराए बम.

पाक ने किया भारतीय वायुसेना के एक पायलट को गिरफ्तार करने का दावा

पाकिस्तानी सैन्य बलों के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने दावा किया है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत के दो विमानों को गिराया है. उन्होंने भारत के एक पायलट को गिरफ्तार किए जाने का भी दावा किया है.

भारत ने पाकिस्तान के F-16 विमान को गिराया.

भारत ने एक पाकिस्तानी F-16 विमान को गिरा दिया है. पालयट की स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

विंग कमांडर अभिनंदन कल लौटेंगे भारत, पाक PM इमरान खान ने किया ऐलान

भारतीय कूटनीति की बड़ी जीत हुई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में कहा है कि भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा.

इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को साफ कर दिया था कि वह पायलट को लौटाने को लेकर किसी भी तरह का कोई भी सौदा करने के मूड में नहीं है.

पाक विदेश मंत्रालय ने की LoC के उल्लंघन की पुष्टि

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी वायुसेना की तरफ से LoC के उल्लंघन की पुष्टि की है.

गृह मंत्री कर रहे हैं बैठक

गृह मंत्री राजनाथ सिंह नॉर्थ ब्लॉक में NSA अजित डोभाल, रॉ चीफ, गृह सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

LoC के उल्लंघन पर पाक का बयान

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाक एयरफोर्स की तरफ से LoC के उल्लंघन पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ''हमने सेल्फ डिफेंस की क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए असैन्य ठिकाने को निशाना बनाया.''

अमृतसर एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट ऑपरेशन किए गए सस्पेंड.

पाक ने कई एयरपोर्ट पर रोके फ्लाइट ऑपरेशन

पाकिस्तान ने लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशन रोके.

भारत-पाक एयरस्पेस में इंटरनेशनल फ्लाइट्स प्रभावित

भारत-पाक एयरस्पेस से गुजरने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट प्रभावित हो रही हैं. कुछ फ्लाइट उड़ान भरने वाले एयरपोर्ट पर वापस लौट रही हैं, जबकि दूसरी फ्लाइट किसी और रूट को तलाश रही हैं: सूत्रों के हवाले से ANI

भारत-पाक के बीच तनाव पर तालिबान ने कही ये बात

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर तालिबान ने कहा है कि इससे अफगानिस्तान में शांति की प्रक्रिया प्रभावित होगी.

भारत-पाक हवाई सीमा से गुजरने वाली फ्लाइट्स के रूट बदले

(फोटो: flightradar24)

IAF Air Strikes: चीन की भारत-पाक से अपील

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीन ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान से शांति बनाए रखने की अपील की है.

पाक मीडिया का झूठी तस्वीर के दम पर दावा

पाकिस्तानी सैन्य बलों के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने दावा किया है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत के दो विमानों को गिराया है. इस दावे पर पाकिस्तानी मीडिया में यह तस्वीर दिखाई जा रही है, जो हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित किए गए एयरो शो से पहले के हादसे की है.

यहां क्लिक कर देखें, बेंगलुरु के हादसे की तस्वीरें.

देहरादून एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट ऑपरेशन सस्पेंड

उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिए गए हैं.

IAF Air Strikes: पाक सेना ने जारी किया एक वीडियो

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक पायलट कहते दिख रहे हैं- ''मैं विंग कमांडर अभिनंदन, मैं IAF ऑफिसर हूं. मेरा सर्विस नंबर 27 981 है.''

IAF Air Strikes: पाक का दावा, दो भारतीय पायलट किए गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता ने दावा किया है- ''2 IAF पायलट गिरफ्तार किए गए हैं. एक घायल पायलट को हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया गया है.''

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ओसामा मामले को लेकर कही यह बात

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ''मुझे याद है जब अमेरिकी नेवी सील्स ने एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था, तो क्या हम ऐसा नहीं कर सकते?''

आतंकवाद के खिलाफ भारत कर रहा प्रभावी कार्रवाई: रविशंकर प्रसाद

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव: देखिए, अभी तक की अपडेट

IAF Air Strikes: दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक

पुलवामा अटैक और उस पर भारत की प्रतिक्रिया को लेकर दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक.

IAF Air Strikes: एयर इंडिया नहीं कर रही पाक एयरस्पेस का इस्तेमाल

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एयर इंडिया के एक अधिकारी के हवाले से बताया, एयर इंडिया अभी पाकिस्तानी एयरस्पेस वाले रूट का इस्तेमाल नहीं कर रही है. भारत खाड़ी देशों, यूरोप और अमेरिका जाने वाली फ्लाइट्स के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल करता है.

IAF Air Strikes: विदेश सचिव विजय गोखले 3:15 PM पर मीडिया ब्रीफिंग करेंगे.

'विंग कमांडर अभिनंदन ने MiG 21 बाइसन जेट से भरी थी उड़ान'

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि IAF पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने आज MiG 21 बाइसन जेट में उड़ान भरी थी. वह अभी तक नहीं लौटे हैं.

IAF Air Strikes: सभी फ्लाइट ऑपरेशन जल्द ही होंगे फिर से शुरू

देश के कई हिस्सों में सस्पेंड किए गए सभी फ्लाइट ऑपरेशन जल्द ही फिर से शुरू होंगे.

भारत-पाक के बीच तनाव: विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

विदेश मंत्रालय का बयान- हमारा एक विमान क्रैश और पायलट लापता

विदेश मंत्रालय ने कहीं ये बातें:

  • कल पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की जानकारी दी थी
  • आज पाकिस्तान ने रिस्पॉन्ड किया, हमारी मुस्तैदी के चलते तुरंत जवाबी कार्रवाई की गई
  • भारत ने पाक के एक विमान को गिराया, इसी संघर्ष में हमारा एक मिग-21 विमान क्रैश हुआ है
  • भारत का एक पायलट लापता है
  • पाकिस्तान के दावों की जांच चल रही है

पाकिस्तान के दावों की जांच जारी, एक पायलट है लापता: MEA

पाकिस्तान सरकार का दावा है कि भारत के दो पायलट उनके कब्जे में है. लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक ही पायलट के लापता होने का दावा किया है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान के दावों की जांच चल रही है.

9 एयरपोर्ट पर उड़ानों का परिचालन बहाल: DGCA

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि बुधवार सुबह जिन नौ एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का परिचालन रोका गया था, वहां अब विमानों की आवाजाही फिलहाल बहाल कर दी गई है.

पहले डीजीसीए ने ‘नोटिस टू एयरमेन’ (NOTAM) जारी करते हुए कहा था कि श्रीनगर, जम्मू, लेह, पठानकोट, अमृतसर, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू मनाली और पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन 27 फरवरी से 27 मई तक बंद रहेगा.

सुषमा स्वराज के हिस्सा लेने पर पाक ने OIC का बहिष्कार करने की धमकी दी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अगले महीने यूएई में ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन (OIC) की बैठक में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हिस्सा लेने पर कार्यक्रम का बहिष्कार करने की धमकी दी है.

अबू धाबी में एक-दो मार्च को विदेश मंत्रियों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में स्वराज को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है.

कुरैशी ने ‘जियो न्यूज’ से कहा, ‘‘ओआईसी या किसी अन्य इस्लामी देश को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. मेरी आपत्ति ओआईसी बैठक में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी को लेकर है.’

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-

  • पुलवामा हमले के बाद हिंदुस्तान को किसी भी तरह की जांच में पूरी मदद का ऑफर दिया था
  • आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों का दर्द समझता हूं
  • ये पाकिस्तान के हित में नहीं है कि हमारी जमीन का इस्तेमाल आतंक के लिए हो
  • हम पूरी तरह साथ देने के लिए तैयार थे तो मुझे नहीं लगता था कि हिंदुस्तान को कोई एक्शन लेना चाहिए था
  • मैंने पहले ही कहा था कि अगर आप एक्शन लेंगे तो जवाब देना हमारी मजबूरी होगी
  • कोई भी मुल्क किसी भी मुल्क को ये इजाजत नहीं देता कि वो उस पर कार्रवाई करे
  • हिंदुस्तान में इलेक्शन हैं, इसलिए मुझे लग रहा था कि उसकी वजह से कोई एक्शन लिया जाएगा.
  • मैंने हिंदुस्तान को कहा कि हमें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ेगी.

पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर सैयद हैदर शाह को विदेश मंत्रालय ने किया तलब

विदेश मंत्रालय पहुंचे पाक के डिप्टी हाई कमिश्नर सैयद शाह

वायुसेना के एक पायलट के लापता होने की खबर पर राहुल गांधी ने जताया दुख

वायुसेना के एक पायलट के लापता होने की खबर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है. राहुल ने ट्वीट कर कहा, “IAF के बहादुर पायलट के लापता होने की खबर सुनकर मुझे दुख हुआ है. आशा करता हूं कि वो जल्दी घर लौटेंगे. इस मुश्किल समय में हम अपनी सेना के साथ खड़े हैं.”

IAF Air Strikes: सेना प्रमुख बिपिन रावत के साथ बैठक कर रहे हैं PM मोदी

बडगाम हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश: IAF

भारतीय वायुसेना ने बताया, बुधवार सुबह दस बजे एक Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर श्रीनगर से नियमित मिशन पर रवाना हुआ था. ये बडगाम, जम्मू-कश्मीर के पास 10:10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर पर सवार वायुसेना के छह जवान शहीद हो गए. हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.

हमें अपने पायलट की जल्द और सुरक्षित वापसी की उम्मीद: MEA

विदेश मंत्रालय ने कहा, "भारत पाकिस्तान से ये सुनिश्चित करने के लिए कहेगा कि हिरासत में लिए गए भारतीय पायलट को कोई नुकसान न पहुंचे और तत्काल रूप से उसे भारत सुरक्षित वापस भेजा जाए."

मंत्रालय ने कहा, “हमें उम्मीद है कि भारतीय पायलट जल्द और सुरक्षित वापस लौटेंगे.”

जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी और पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन

पंजाब में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में: अमरिंदर सिंह

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में स्थिति ‘पूरी तरह से नियंत्रण’ में है और किसी भी तरह हालात से निपटने के लिए स्थिति काबू में है.

मुख्यमंत्री ने जालंधर में सरहदी इलाकों की एक समीक्षा बैठक की जिसमें सेना, बीएसएफ, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

UK पीएम थेरेसा मे ने की दोनों देशों से बातचीत करने की अपील

यूके की पीएम थेरेसा मे ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, "हम दोनों देशों की स्थिति पर करीबी से नजर रखे हुए हैं. दोनों देशों के साथ लगातार संपर्क में हैं. हम अनुरोध करते हैं कि दोनों देश सयंम बनाए रखे और क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए आपस में बातचीत के लिए आए."

रूस ने भारत, पाकिस्तान से संयम बरतने को कहा

रूस ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने को कहा और दोनों देशों के बीच बढ़ी शत्रुता को लेकर ‘‘गंभीर चिंता’’ जताई है. रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम दोनों देशों का आह्वान करते हैं कि वो संयम बरतें और मौजूदा समस्याओं को राजनीतिक और कूटनीतिक माध्यमों से सुलझाने की कोशिश करें.’’

पीएम मोदी की तीनों सेना प्रमुख, NSA और खुफिया अधिकारियों के साथ मीटिंग खत्म

एयर कनाडा ने अस्थायी रूप से भारत के लिए उड़ानें रद्द की

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एयर कनाडा ने अस्थायी रूप से भारत के लिए उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया है.

इंटरनेशनल बॉर्डर से पांच किमी की रेंज में कल सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तनाव बढ़ने के हो सकते हैं गंभीर नतीजे, भारत-पाक को संयम बरतना चाहिए: EU

यूरोपीय संघ (EU) ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को संयम बरतना चाहिए. यूरोपीय संघ आयोग की उपाध्यक्ष फेडेरिका मोघेरिनी ने एक बयान में कहा कि पुलवामा में हालिया आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा के पास तनाव बढ़ने से माहौल बिगड़ा है. इसकी वजह से दोनों देशों के लिए गंभीर और खतरनाक नतीजे हो सकते हैं.

भारत की ओर से नहीं रोकी गई समझौता एक्सप्रेस: पीयूष गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साफ किया है कि दिल्ली और अटारी के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. ये ट्रेन अपने तय समय पर ही चल रही है.

रेल मंत्री ने कहा, "समझौता एक्सप्रेस के शेड्यूल में किसी तरह के बदलाव होने की हमें अभी तक अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं मिली है. इस मामले में जो भी निर्देश मिलेगा, उसका पालन करेंगे." इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन पर रोक लगा दी है.

पाकिस्तान में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वायु सेवा अगले आदेश तक बंद

पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने अगले आदेश तक पाकिस्तान में सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए उड़ान संचालन को पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की.

UNSC में मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बुधवार को अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने प्रस्ताव दिया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करे.

JeM वही आतंकी संगठन है, जिसने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार का सहयोग करेंगे: ICPA

इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (ICPA) ने कहा, ''एक देशभक्त और जिम्मेदार यूनियन होते हुए ICPA स्थिति के मुताबिक सभी ऑपरेशन में पूरा समर्थन और सहयोग करना चाहेगा. आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हम सरकार और PMO का समर्थन करेंगे.''

(फोटो: ANI)

अमेरिका की भारत-पाक से तुरंत तनाव कम करने की अपील

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से आपसी तनाव कम करने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की है. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के एक अधिकारी ने कहा, "अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित है और उसने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है.''

भारत-पाक से बोला अमेरिका, आगे किसी भी सैन्य गतिविधि से बिगड़ेगी स्थिति

अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ''अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से सभी सीमापार सैन्य गतिविधियों को रोकने और स्थायित्व की तरफ लौटने के लिए कहा है. इसके साथ ही सीधी बातचीत सहित आपसी तनाव कम करने के लिए (अन्य) कदम उठाने की अपील की है. आगे किसी भी सैन्य गतिविधि से स्थिति और बिगड़ जाएगी.''

पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने दिया जवाब

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर की कृष्णा घाटी में आज सुबह 6 बजे सीजफायर का उल्लंघन किया. भारत ने प्रभावी तरीके से इसका जवाब दिया. इसके बाद सुबह 7 बजे फायरिंग बंद हो गई.

JeM के खिलाफ भारत की कार्रवाई को अमेरिका का समर्थन: रिपोर्ट

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया, ''नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA)अजित डोभाल और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बीच बीती रात फोन पर बातचीत हुई. इस दौरान पोम्पियो ने कहा कि पाकिस्तानी जमीन पर जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के खिलाफ भारत की कार्रवाई के फैसले का अमेरिका समर्थन करता है.''

प्रधानमंत्री के आवास पर कैबिनेट की बैठक

दिल्ली में आज शाम प्रधानमंत्री के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी.

विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के लिए पाक विदेश मंत्रालय को भारत ने दिया डिमार्शे

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने कल शाम विंग कमांडर अभिनंदन की तत्काल और सुरक्षित वापसी के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को एक डिमार्शे दिया. ऐसा ही डिमार्शे कल दिल्ली में पाकिस्तान के कार्यकारी उच्चायुक्त को दिया गया: सूत्रों के हवाले से ANI

उम्मीद है कि विंग कमांडर अभिनंदन जल्द ही घर लौटेंगे: वीके सिंह

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, ''विंग कमांडर अभिनंदन एक मानसिक तौर पर मजबूत, स्वार्थरहित और साहसी सैनिक का रूप हैं. इन मुश्किल हालात में देश एकजुट होकर उनके और उनके परिवार के साथ खड़ा है. हमारी कोशिश जारी है और जिनेवा कन्वेंशन के तहत हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही बहादुर पायलट घर लौटेंगे.''

किसी भी आतंकी गतिविधि पर चुप नहीं रहेगा भारत: अमेरिका में भारत के राजदूत

अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि भारत किसी भी आतंकी गतिविधि पर चुप नहीं रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद की सभी घटनाओं का जवाब देना भारत के लिए कोई नई बात नहीं है.

जापान बोला- आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए पाकिस्तान

जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने कहा, ''कश्मीर में बिगड़ते हालात से हम चिंतित हैं. हम 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले की निंदा करते हैं, जिसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. हम पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील करते हैं'' इसके साथ ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान से बातचीत के जरिए हालात सामान्य करने की अपील की है.

(फोटो: ANI)

ANI ने जारी की पाकिस्तानी F16 विमान के हिस्से की तस्वीर

न्यूज एजेंसी ANI ने एक तस्वीर जारी करते हुए सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह कल गिराए गए पाकिस्तानी F16 विमान के हिस्से की तस्वीर है, जो PoK में गिरा था.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कल कहा था कि हमारी एयरफोर्स ने पाकिस्तान के एक विमान को गिराया है.

पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा सस्पेंड की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है.

पाकिस्तानी लेखिका फातिमा भुट्टो ने विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की अपील की

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती और लेखिका फातिमा भुट्टो ने बुधवार को इमरान खान सरकार से विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की अपील की है. उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखा, ''मैं और कई दूसरे युवा पाकिस्तानी अपने देश से अपील करते हैं कि शांति, मानवता और प्रतिष्ठा के लिए हमारी प्रतिबद्धता के एक संकेत के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर दिया जाए जिसे पकड़ा गया है.''

सेना प्रमुखों के साथ जल्द ही रक्षा मंत्री की बैठक

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जल्द ही तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी: सूत्रों के हवाले से ANI

सेना प्रमुख बिपिन रावत की बैठक रद्द

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की जम्मू-कश्मीर के पंचायत सदस्यों के प्रतिनिधियों के साथ आज होने वाली बैठक रद्द हुई.

(फोटो: ANI)

इस समय देश की भावनाएं एक अलग स्तर पर हैं: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''इस समय देश की भावनाएं एक अलग स्तर पर हैं. देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है. पूरा देश एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है. दुनिया हमारी इच्छा शक्ति को देख रही है .''

(फोटो: ANI)

दुश्मन के 'नापाक' मकसद के सामने हर भारतीय को बनना होगा दीवार: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''भारत को अस्थिर करने के लिए आतंकी हमलों के साथ-साथ दुश्मन का एक मकसद यह भी होता है कि हमारी प्रगति रुक जाए. उसके इस मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बनकर खड़ा होना है.''

देश के लिए हम सबको भी दिन रात एक करना होगा: पीएम मोदी

बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''देश की सुरक्षा और सामर्थ्य का संकल्प लेकर हमारा जवान सीमा पर डटा है. हम सब पराक्रमी भारत के नागरिक हैं, इसलिए हम सबको भी देश की समृद्धि और सम्मान के लिए दिन रात एक करना होगा.''

(फोटो: ANI)

आज शाम तीनों सेनाएं करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

आज शाम 5 बजे तीनों सेनाएं दिल्ली में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी: सूत्रों के हवाले से ANI

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में आज दोपहर 1 बजे सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने इसका प्रभावी तरीके से जवाब दिया.

भारत-पाक के बीच तनाव पर यह बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

पहली बार अमेरिका ने भारत-पाक के बीच-बचाव की बात कही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के विवाद पर ''अच्छी खबरें'' आ रही हैं, उम्मीद है कि यह खत्म हो जाएगा.

पाकिस्तान को लेकर रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कही यह बात

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा, ''हमारा मानना है कि पाकिस्तान की हवाई घुसपैठ हमारे सैन्य ठिकानों पर हमला था. हमें लगता है कि पाकिस्तानी सेना ने जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन किया और भारतीय वायुसेना के पायलट के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है.'' इसके अलावा इन अधिकारियों ने कहा, ''हमें लगता है कि पाकिस्तानी सेना जैश-ए-मोहम्मद का समर्थन कर रही है और मसूद अजहर सहित इसके नेताओं को पनाह दे रही है.''

पाक ने की पुलवामा हमले पर डॉजियर मिलने की पुष्टि

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने पुलवामा हमले पर भारत का डॉजियर मिलने की पुष्टि की.

पाक बोला- भारतीय पायलट पर कुछ दिनों में करेंगे फैसला

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा है कि भारतीय पायलट (विंग कमांडर अभिनंदन) ''सुरक्षित और स्वस्थ'' हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''भारत ने हमारे सामने पायलट का मामला उठाया है. हम कुछ दिनों में फैसला करेंगे कि उन्हें 'युद्ध बंदी' का दर्जा दिया जाए या नहीं.''

इमरान खान पीएम मोदी से फोन पर बात करने को तैयार: रिपोर्ट

जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि उनके प्रधानमंत्री इमरान खान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत करने को तैयार हैं.

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है.

'किसी तीसरे की मध्यस्थता की जरूरत नहीं'

ट्रंप के बयान पर सरकारी सूत्रों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के कई जरिए हैं, ऐसे में किसी तीसरे की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है. सूत्रों ने ये भी कहा कि ट्रंप, भारत-पाक के बीच तनाव कम होने पर जो भी बयान दे रहे हैं, वो किस बुनियाद पर दे रहे हैं, इसका पता नहीं है.

IAF पायलट को तत्काल लौटाए पाक, सौदे का सवाल ही नहींः सरकारी सूत्र

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान से भारतीय वायुसेना के पायलट को तत्काल लौटाने को कहा है. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के सौदे का सवाल ही नहीं है.

सूत्रों की मानें तो सरकार ने कहा है, 'अगर पाकिस्तान ये सोच रहा है कि वो कोई सौदा कर लेंगे, तो वो गलत सोच रहे हैं. भारत चाहता है कि पाकिस्तान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के साथ अच्छे तरीके से पेश आए.'

एक सूत्र ने कहा , ‘‘भारत ने वायुसेना के पायलट को दूतावास से संपर्क कराने को नहीं कहा है. हम उन्हें फौरन वापस चाहते हैं.’’

PM देश की बजाय बूथ को मजबूत करने में जुटे हैं: मनीष तिवारी

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है, "इस वक्त, जब देश अपने नेतृत्व की ओर देख रहा है, जब देश चाहता है कि उसका नेतृत्व उससे बात करे, प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करने के बजाय BJP के बूथ कार्यकर्ताओं से बात करने को चुना..."

विदेश सचिव ने भारत-पाकिस्तान के बीच बने हालात से 10 देशों को अवगत कराया

भारतीय विदेश सचिव ने भारत और पाकिस्तान के बीच बने हालातों को लेकर दस देशों के राजनयिकों को जानकारी दी है.

IAF पायलट को कल रिहा करेगा पाकिस्तानः इमरान खान

भारतीय कूटनीति की बड़ी जीत हुई है. भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान शुक्रवार को छोड़ देगा. ये ऐलान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया है.

आर्मी, एयरफोर्स और नेवी की ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 7 बजे

आर्मी, एयरफोर्स और नेवी तीनों सेनाओं के अध्यक्षों ने शाम 7 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.

समझिए- विंग कमांडर Abhinandan Varthaman की वापसी, भारत के लिए कितनी बड़ी जीत है?

अभी तो पायलट प्रोजेक्ट पूरा हुआ है, अब रियल करना हैः पीएम

जैश के ठिकानों पर हुए हवाई हमले से संबंधित जानकारी दे सरकारः ममता बनर्जी

पाक का IAF पायलट छोड़ने का फैसला, सुलह की कोशिशः मुफ्ती

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का फैसला एक शानदार कदम है. इसे अलगाव के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. यह ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान तनावपूर्ण स्थिति को और आगे बढ़ाने का फैसला कर सकता था. मैं इसे सुलह के रूप में देख रही हूं.'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने क्या कहा?

  • 27 फरवरी को भारतीय रडारों ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को भारत की ओर बढ़ते हुए नोटिस किया
  • IAF फाइटर्स ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को इंटरसेप्ट किया
  • पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना चाहते थे
  • पाक विमानों ने सैन्‍य ठिकानों के पास बम गिराए लेकिन नुकसान पहुंचाने में नाकाम रहे
  • पाकिस्तान ने भारत की वायु सीमाओं का उल्लंघन किया
  • पाकिस्तान ने दो विमान गिराने का झूठ बोला
  • यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि पाकिस्तान ने इस मिशन में F-16 विमानों का इस्तेमाल किया
  • हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल AMRAAM के कुछ हिस्से भारतीय क्षेत्र में बरामद किए गए हैं, पाकिस्तान के पास सिर्फ F-16 ही ऐसा विमान है, जिसमें वह इस मिसाइल का इस्तेमाल कर सकता है

भारतीय वायुसेना ने दिखाए पाकिस्तानी घुसपैठ के सबूत

वायु सेना ने पाकिस्‍तानी एफ-16 विमान से दागी गई मिसाइल के टुकड़े दिखाए.

(फोटोः ANI)
(फोटोः ANI)

सिक्योरिटी को लेकर हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं पीएम मोदी

पाकिस्तान ने आतंकियों को पनाह दी, तो फिर होगा एक्शनः सेना

इंडियन आर्मी के मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने कहा, ‘जब तक पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता रहेगा, हम आतंकी कैंपों को निशाना बनाते रहेंगे.’

आतंकवाद के मुद्दे पर रूस, भारत के साथ: पुतिन

रूसी संघ के प्रमुख व्लादिमीर वी पुतिन ने फोन पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. उन्होंने पुलवामा आतंकवादी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं.

भारत-पाक मामले से लगातार जुड़े हैं हम: अमेरिका

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, ''हम भारत और पाकिस्तान के मामले से लगातार जुड़े थे और अभी भी जुड़े हैं. कल मैंने दोनों देशों के नेताओं के साथ फोन पर बात की थी, यह पक्का किया कि अच्छी खबर मिले. मैंने उनसे कहा कि ऐसी कोई गतिविधि ना की जाए जिससे तनाव बढ़े.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Feb 2019,11:46 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT