advertisement
वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि हम कभी भी गलवान के बहादुरों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे.
उन्होंने 20 जून को कहा, ''हम किसी भी अचानक पैदा होने वाली स्थिति से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार और तैनात हैं. मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि हम लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और गलवान के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे.''
उन्होंने गलवान घाटी में शहीदों को लेकर कहा, ''कृपया, कर्नल संतोष बाबू और उनके बहादुर लोगों, जिन्होंने गलवान घाटी में LAC का बचाव करते हुए बलिदान दिया, को श्रद्धांजलि देने में मेरे साथ शामिल हों.ये चुनौतीपूर्ण स्थितियों में वीरता से किसी भी कीमत पर भारत की संप्रभुता की रक्षा करने के हमारे संकल्प को प्रदर्शित करता है.''
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गलवान घाटी में 15-16 जून की रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद क्षेत्र में चीन की हवाई गतिविधि बढ़ी है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों में पूर्वी लद्दाख में वायु सेना ने तैयारियों को तेज कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)