Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 बरेली DM का नया पोस्ट ‘पाकिस्तान शत्रु है, पर मुस्लिम हमारे हैं’

बरेली DM का नया पोस्ट ‘पाकिस्तान शत्रु है, पर मुस्लिम हमारे हैं’

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पोस्ट पर भड़के

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान शुक्रवार को हुई थी हिंसा
i
कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान शुक्रवार को हुई थी हिंसा
(फोटो: विक्रांत दूबे/ क्विंट हिंदी) 

advertisement

बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने कासगंज हिंसा के बाद लिखे अपने उस फेसबुक पोस्ट पर सफाई दी है. राघवेंद्र के फेसबुक पोस्ट के बाद यूपी सरकार सवालों के घेरे में आ गई थी.

खबर है कि वायरल हुए इस पोस्ट के बाद राघवेंद्र को लखनऊ तलब किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ने उनसे फेसबुक पोस्ट पर सफाई मांगी है. खबरों के मुताबिक उन्होंने कासगंज हिंसा के बाद अपने फेसबुक पोस्ट में सवाल उठाया था कि मुस्लिम इलाकों में ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे क्यों लगाए जाते हैं? चीन मुर्दाबाद क्यों नहीं? हालांकि विवाद बढ़ने पर पोस्ट हटा लिया गया.

राघवेंद्र के फेसबुक अकाउंट से मंगलवार सुबह किए गए पोस्ट में पिछले पोस्ट की सफाई दी गई है.

ये भी पढ़ें - बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह का प्रोफाइल

बरेली डीएम ने फेसबुक के जरिए दी गई सफाई में लिखा कि उनकी पोस्ट बरेली में कांवर यात्रा के दौरान आई कानून व्यवस्था की समस्या से संबंधित थी. उन्होंने लिखा कि उनके विचारों को गलत तरीके से लिया गया. जबकि उनकी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की नहीं थी.
राघवेंद्र विक्रम सिंह का फेसबुक पोस्टफेसबुक 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘मुसलमान हमारे भाई’

राघवेंद्र बड़े इमोशनल होकर लिखते हैं हम आपस में चर्चा इस लिए करते हैं कि हम बेहतर हो सकें ऐसा लगता है कि इस से बहुत से लोगों को आपत्ति भी है और तकलीफ भी.

राघवेंद्र के मुताबिक संप्रदायिक माहौल सुधारना अधिकारियों की प्रशासनिक और नैतिक ज़िम्मेदारी है. उन्होंने कहा मारे मुस्लिम हमारे भाई है .. हमारा डीएनए एक ही है. हमारी जिम्मेदारी है उन्हें मुख्यधारा में लाएं.

राघवेंद्र लिखते हैं पाकिस्तान शत्रु है ...इसमे कोई सन्देह नही पर हमारे मुस्लिम हमारे हैं .. इसमें भी कोई संदेह नहीं. उन्होंने लिखा मैं चाहता हूँ यह विवाद खत्म हो.

पुराने फेसबुक पोस्ट पर बवाल

कासगंज हिंसा के अगले ही दिन बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी. इसमें लिखा गया था, ‘अजब रिवाज बन गया है. मुस्लिम मुहल्लों में जबर्दस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ. क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं क्या? यही यहां बरेली में खैलम में हुआ था. फिर पथराव हुआ, मुकदमे लिखे गए...’

पार्टी प्रवक्ता की तरह बात कर रहे हैं DM, कार्रवाई होगी

पोस्ट वायरल हुआ तो योगी सरकार परेशान हो गई. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फेसबुक पोस्ट पर आपत्ति दर्ज कराई. मौर्य ने कहा कि डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता की तरह बयानबाजी की है. उन्होंने कहा कि बरेली डीएम की फेसबुक पोस्ट को सरकार स्वीकार नहीं करेगी. सरकार उनकी पोस्ट का संज्ञान लेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी.

उधर बीजेपी सांसद विनय कटियार ने भी राघवेंद्र सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है. कटियार ने धमकी वाले अंदाज में कहा डीएम को इस तरह के काम की इजाजत नहीं दी जा सकती.

बता दें, बीती 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बरेली में तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों में हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में चंदन गुप्ता नाम के एक युवक की मौत हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jan 2018,04:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT