Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ज्ञानेश कुमार-सुखबीर संधू नए चुनाव आयुक्त बने, दोनों रिटायर्ड IAS को जानिए?

ज्ञानेश कुमार-सुखबीर संधू नए चुनाव आयुक्त बने, दोनों रिटायर्ड IAS को जानिए?

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में दोनों के नाम पर सहमति बनी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IAS सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार होंगे नए चुनाव आयुक्त: अधीर रंजन चौधरी</p></div>
i

IAS सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार होंगे नए चुनाव आयुक्त: अधीर रंजन चौधरी

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

advertisement

New Election Commissioners: आईएएस सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार को चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त कर दिया गया है. राष्ट्रपति मुर्मू ने दोनों के नियुक्ति पर मुहर लगा दी है. इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया था कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में दोनों के नाम पर सहमति बनी. आइए जानते हैं दोनों नए चुनाव आयुक्त का अबतक का करियर कैसा रहा है?

सुखबीर सिंह संधू कौन हैं?

सुखबीर सिंह संधू 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो एनएचएआई (NHAI) के अध्यक्ष के रूप में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भी थे. सिंधू ने केंद्र और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी काम किया है.

संधू उत्तराखंड में मुख्य सचिव थे. उनका वर्तमान कार्यकाल 31 जनवरी, 2024 को समाप्त हो गया. वो जुलाई 2023 के अंत में रिटायर होने वाले थे. लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जून में केंद्र को पत्र लिखकर उनके कार्यकाल में छह महीने तक बढ़ाने की मांग की थी.

धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद जुलाई 2021 में संधू को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था.

सिंधू को लुधियाना नगर निगम के आयुक्त के रूप में उनके काम के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था. NHAI अध्यक्ष से पहले उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव, उच्च शिक्षा के रूप में कार्य किया था.

उन्होंने अकाली दल-बीजेपी सरकारों के दौरान पंजाब में भी काम किया है और वह तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सचिव रह चुके हैं. संधू ने MBBS की पढ़ाई सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने लॉ की भी पढ़ाई की है.

ज्ञानेश कुमार कौन हैं?

ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के 1988 बैच के IAS अधिकारी हैं. वो कुछ दिन पहले ही सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए हैं. इस मंत्रालय के गठन के समय से ही ज्ञानेश कुमार ने यहां काम किया था.

उन्होंने गृह मंत्रालय में रहते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

2019 में जब अनुच्छेद 370 को केंद्र सरकार ने खत्म किया था तो उस वक्त कुमार ने गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर डेस्क का नेतृत्व किया. यह विभाग गृह मंत्री अमित शाह के पास है.

सुखबीर सिंह संधू-ज्ञानेश कुमार को क्यों चुना गया?

अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद, 3 सदस्यीय चुनाव पैनल में केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ही बचे थे, जबकि लोकसभा चुनाव कुछ ही हफ्ते दूर थे. चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे 65 वर्ष की आयु पूरी करने पर 14 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गये थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Mar 2024,02:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT