Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019I&B मंत्रालय ने 22 YouTube चैनल किए ब्लॉक- देश विरोधी सामग्री अपलोड करने का आरोप

I&B मंत्रालय ने 22 YouTube चैनल किए ब्लॉक- देश विरोधी सामग्री अपलोड करने का आरोप

ब्लॉक किए गए चैनलों में 4 पाकिस्तान स्थित YouTube न्यूज चैनल भी शामिल हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>I&amp;B मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनल किए ब्लॉक- देश विरोधी सामग्री अपलोड करने का आरोप</p></div>
i

I&B मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनल किए ब्लॉक- देश विरोधी सामग्री अपलोड करने का आरोप

(फोटो-क्विंट)

advertisement

I&B मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security), विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए 22 YouTube चैनलों को आज 05 मार्च को ब्लॉक कर दिया है. आईटी नियम, 2021 के तहत पहली बार 18 भारतीय YouTube समाचार चैनल ब्लॉक किए गए हैं. ब्लॉक किए गए चैनलों में 4 पाकिस्तान स्थित YouTube न्यूज चैनल भी शामिल है.

I&B मंत्रालय की तरफ से दिए गए स्पष्टीकरण के मुताबिक इन YouTube चैनलों ने दर्शकों को गुमराह करने के लिए टीवी समाचार चैनलों के लोगो और झूठे थंबनेल का इस्तेमाल किया है. इन चैनेलो के साथ 3 ट्विटर अकाउंट, 1 ​​फेसबुक अकाउंट और 1 न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक कर दिया गया है.

I&B मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनल किए ब्लॉक- देश विरोधी सामग्री अपलोड करने का आरोप

(फोटो - PIB) 

आदेश में लिखा गया है कि, "सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आईटी नियम, 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए 04.04.2022 को बाईस (22) YouTube आधारित समाचार चैनल, तीन (3) ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक किया है. ब्लॉक्ड यूट्यूब चैनलों की कुल दर्शकों की संख्या 260 करोड़ से अधिक थी, और राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत के विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था के दृष्टिकोण से संवेदनशील विषयों पर फर्जी समाचार, और सोशल मीडिया पर समन्वित दुष्प्रचार फैलाने के लिए इनका इस्तेमाल किया गया था."

"यह देखा गया कि इन भारतीय YouTube आधारित चैनलों द्वारा यूक्रेन में मौजूदा स्थिति से संबंधित बड़ी मात्रा में झूठी सामग्री प्रकाशित की गई, और इसका उद्देश्य अन्य देशों के साथ भारत के विदेशी संबंधों को खतरे में डालना था."
I&B मंत्रालय

मंत्रालय ने अपने बयान में आगे लिखा है कि, "भारतीय सशस्त्र बलों, जम्मू और कश्मीर, आदि जैसे विभिन्न विषयों पर फर्जी समाचार पोस्ट करने के लिए कई YouTube चैनलों का उपयोग किया गया था. ब्लॉक करने का आदेश देने वाले कंटेंट में कुछ भारत विरोधी कंटेंट भी शामिल था, जो एक समन्वित तरीके से पाकिस्तान द्वारा संचालित कई सोशल मीडिया खातों से पोस्ट की गई थी"

I&B मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनल किए ब्लॉक- देश विरोधी सामग्री अपलोड करने का आरोप

(फोटो - PIB) 

जिन 22 यूट्यूब चैनल को ब्लॉक किया गया है उनमें मेनस्ट्रीम डिजिटल मीडिया का कोई भी चैनल शामिल नहीं है. जिन चैनल को ब्लॉक किया गया है उनके नाम आप नीचे दी गई प्रेस रिलीज में देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT