केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने सोमवार, 31 जनवरी को 'सुरक्षा कारणों' का हवाला देते हुए मलयालम समाचार चैनल मीडिया वन (MediaOne) के प्रसारण पर रोक लगा दी. यह पहला मौका नहीं है जब किसी न्यूज चैनल को उसका प्रसारण बंद करने का निर्देश दिया गया हो. 2020 में दिल्ली दंगों (Delhi Riots) के बड़े स्तर पर कवरेज के लिए इस चैनल को पहली बार अपने प्रसारण को रोकने के लिए मजबूर किया गया था.
गृह मंत्रालय द्वारा चैनल को 'सुरक्षा मंजूरी' प्रदान करने से इनकार करने के बाद I & B मंत्रालय ने निलंबन आदेश जारी किया.
सोमवार 31 जनवरी को मीडिया वन के संपादक प्रमोद रमन ने दर्शकों को एक नोट लिखकर कहा,
"मीडियावन ने आदेश के खिलाफ कानूनी सहारा लेना शुरू किया है. एक बार यह (कानूनी उपाय) निष्कर्ष पर आ जाएगा, हम अपने प्रिय दर्शकों के पास वापस आएंगे. हम इस उम्मीद के साथ प्रसारण को अस्थायी रूप से रोक रहे हैं कि हमें न्याय मिलेगा."
2020 में न्यूज चैनल एशियानेट का प्रसारण भी बंद कर दिया गया था.
(खबर को अधिक जानकारी के साथ अपडेट किया जायेगा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)