advertisement
भारत में ICC वर्ल्ड कप (ICC World Cup) शुरू होने में लगभग डेढ़ महीने का ही समय बचा है और एक हफ्ते में टिकट की बिक्री भी शुरू हो जाएगी, लेकिन इससे पहले क्या एक बार फिर शेड्यूल में बदलाव देखने को मिल सकता है?
ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिसेशन ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. उसका कहना है कि वे दो लगातार मैच होस्ट नहीं कर सकते. ऐसा क्यों हुआ आइए समझते हैं.
हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-नीदरलैंड का मैच है और अगले ही दिन पाकिस्तान-श्रीलंका का बड़ा मैच होना है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद पुलिस ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से कहा है कि वे लगातार 2 मैचों के लिए सुरक्षा के इंतजाम नहीं कर सकते.
खासकर, पाकिस्तान के मुकाबले में ज्यादा सुरक्षा की जरूरत होगी. लगभग 3000 पुलिस कर्मी एक मुकाबले के लिए लगाने होंगे और बड़ी संख्या में पुलिस वाले उस होटल के बाहर भी तैनात होंगे जहां टीमें रुकेंगी. ऐसे में लगातार 2 दिनों के मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराना संभव नहीं है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने स्थिती के बारे में BCCI को भी सूचित कर दिया है.
दरअसल, वर्ल्ड कप का जो पहला शेड्यूल आया था उसमें भारत-पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन उसी दिन नवरात्रे भी शुरू हो रहे हैं, जिसे देखते हुए इस मैच को एक दिन पहले शेड्यूल कर दिया गया.
ऐसे ही कोलकाता में 12 नवंबर को कालीपूजा का बड़ा त्योहार है और इसी दिन पाकिस्तान-श्रीलंका का मैच भी इसी शहर में तय था, जिसे बाद में एक दिन पहले के लिए शेड्यूल कर दिया गया.
इन मैचों के शेड्यूल बदलने के चलते 9 मैचों के शेड्यूल पर असर पड़ा. इसके बाद बदलावों के साथ BCCI ने दोबारा से वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया.
पहले पाकिस्तान का मैच 12 अक्टूबर को होना था, लेकिन क्योंकि भारत के साथ मैच एक दिन पहले (14 अक्टूबर) होगा, तो पाकिस्तान को तैयारी के लिए समय देने के लिए 12 अक्टूबर वाला मैच 10 को करवाया जा रहा है.
2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड और 2019 में इंग्लैंड में, यानी पिछले 2 ODI वर्ल्ड कप का शेड्यूल देखेंगे तो इसकी घोषणा टूर्नामेंट शुरू होने से लगभग एक साल पहले ही हो गई थी, लेकिन इस बार भारत में हो रहे वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा सिर्फ 100 दिन पहले हुई और उसमें भी लगभग एक महाने बाद 45 लीग मैचों में से 9 के शेड्यूल में बदलाव किया गया.
अब जब टूर्नामेंट शुरू होने में डेढ़ महीने का ही समय बचा है और 25 अगस्त से टिकटों की बिक्री भी शुरू हो जाएगी तो एक बार फिर शेड्यूल में बदलाव की संभावनाएं सामने आ रही हैं, क्योंकि हैदराबाद पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर अपनी परेशानी पहले ही बता दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)