ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC World Cup: भारत-पाक समेत 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव, इस दिन से मिलेंगे टिकट

ICC Cricket World Cup Schedule: भारत का आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ 11 की जगह 12 नवंबर को होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहे ICC के सबसे बड़े इवेंट, ODI विश्व कप 2023 (ICC World Cup) के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव हुआ है. भारत और पाकिस्कान (IND vs PAK) का महामुकाबला भी अब 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. कुल 9 मैचों के शेड्यूल में ICC ने बदलाव किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन मैचों के शेड्यूल में हुआ बदलाव

  • भारत और पाकिस्तान का मैच पहले 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना था, लेकिन उसी दिन नवरात्रे भी शुरू हो रहे हैं जिसके चलते मैच अब एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को होगा. वेन्यू में बदलाव नहीं है. मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

  • इस मैच में बदलाव के चलते, दिल्ली में 14 अक्टूबर को होने वाला इंग्लैड और अफगानिस्तान का मैच अब अगले दिन यानी 15 अक्टूबर को होगा.

  • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका का 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होने वाला मैच अब 10 अक्टूबर को होगा.

  • ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में होने वाला बड़ा मैच भी अब 13 अक्टूबर की जगह 12 अक्टूबर को होगा.

  • इसी तरह, न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश का मैच चेन्नई में 14 अक्टूबर के लिए शेड्यूल था, लेकिन अब ये 13 अक्टूबर को खेला जाएगा.

कुछ मैचों के समय में भी बदलाव

  • 10 अक्टूबर को इंग्लैड और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के समय में बदलाव किया गया है. पहले ये मैच डे-नाइट रखा गया था लेकिन अब ये सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा.

  • 12 नवंबर को 2 मैच शेड्यूल थे, लेकिन अब ये 11 नवंबर को खेले जाएंगा. ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें इस दिन सुबह 10.30 बजे से पूणे में खेलेंगी और इंग्लैंड-पाकिस्तान का मैच 2 बजे से कोलकाता में होगा.

  • भारत का आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ 11 की जगह 12 नवंबर को होगा. ये डे नाइट मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा.

भारत के मैचों के लिए टिकट की बिक्री कब से?

वेन्यू के हिसाब से भारत के मैचों के लिए टिकट की बिक्री इन तारीखों पर शुरू होगी:

  • 30 अगस्त से गुवाहाटी और त्रिवेन्द्रम में होने वाले मैच के लिए टिकट मिलेंगे

  • 31 अगस्त से नई दिल्ली और पुणे में होने वाले मैच के लिए टिकट मिलेंगे

  • 1 सितंबर से धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले मैच के लिए टिकट मिलेंगे

  • 2 सितंबर से बेंगलुरु और कोलकाता के मैचों के टिकट मिलेंगे

  • 3 सितंबर से अहमदाबाद में होने वाले मैच का टिकट मिलेगा

  • 15 सितंबर से सेमीफाइनल और फाइनल का टिकट मिलेगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×