Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना वैक्सीन की डेडलाइन को लेकर ICMR ने दी सफाई, उठे थे सवाल

कोरोना वैक्सीन की डेडलाइन को लेकर ICMR ने दी सफाई, उठे थे सवाल

ICMR ने उम्मीद जताई थी कि कोरोना वायरस की वैक्सीन 15 अगस्त तक लॉन्च हो जाएगी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
ICMR की ये स्टडी 10 महीने तक चलेगी
i
ICMR की ये स्टडी 10 महीने तक चलेगी
(फोटो: कामरान अख्तर/क्विंट) 

advertisement

ICMR ने उम्मीद जताई थी कि कोरोना वायरस की वैक्सीन 15 अगस्त तक लॉन्च हो जाएगी. लेकिन इस पर वैज्ञानिक समुदाय से आलोचना देखने को मिली थी. अब इस पर ICMR ने अपने दावे का बचाव करते हुए कहा है कि 'हमारी कोरोना की वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया दुनियाभर में चलने वाले मानकों के मुताबिक ही है.'

ICMR ने बयान जारी करते हुए कहा है कि-

किसी भी रोग की फास्ट ट्रैक वैक्सीन डेवलपमेंट के लिए ICMR की जो प्रक्रिया है वो दुनियाभर में चलने वाले मानकों के अनुरूप ही है. इसमें ह्यूमन और एनिमल ट्राइल दोनों एक साथ किए जा सकते हैं.
ICMR

ICMR का ये भी कहना है कि 'जो चिंताएं जताई गई हैं उनका स्वागत है. भारत के सबसे बेहतरीन मेडिकल प्रोफेशनल और रिसर्च साइंटिस्ट के प्रोफेशनलिज्म पर भरोसा करना चाहिए. भारत के लोगों की सुरक्षा और उपचार CIMR की प्राथमिकता है'

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के एक लेटर में नोवेल कोरोना वायरस की वैक्सीन 15 अगस्त, 2020 तक लाए जाने का जिक्र किया था. हालांकि इसके बाद आईसीएमआर ने साफ किया कि इस तारीख तक ट्रायल रिजल्ट आ जाएंगे, लोगों के लिए वैक्सीन आने में वक्त लगेगा. ये लक्ष्य भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) की पार्टनरशिप से डेवलप कोवैक्सीन नाम के वैक्सीन कैंडिडेट के लिए रखा गया है.

ICMR ने ये भी कहा है कि- ‘दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन को लेकर जो ट्रायल चल रहे हैं वो अलग-अलग स्तरों पर हैं. लेकिन ये भी अहम कि है कि स्वदेशी वैक्सीन डेवलपमेंट को बढ़ावा दिया जाए. इसके साथ ही सुरक्षा, क्वॉलिटी, नैतिकता और नियामत जरूरतों का भी खयाल रखा जाए.’

ICMR के डीजी बलराम भार्गव ने लेटर में कहा था- ''आपको BBV152 COVID वैक्सीन की क्लिनिकल ट्रायल साइट के रूप में चुना गया है. COVID-19 महामारी और तात्कालिकता के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के मद्देनजर, वैक्सीन को लॉन्च करने के लिए, आपको कढ़ाई से सलाह दी जाती है कि क्लिनिकल ट्रायल की शुरुआत से संबंधित सभी अप्रूवल्स को फास्ट ट्रैक करें.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT