Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IIM के शिक्षकों और छात्रों का PM मोदी को खत, "नफरत के खिलाफ उठाएं आवाज"

IIM के शिक्षकों और छात्रों का PM मोदी को खत, "नफरत के खिलाफ उठाएं आवाज"

लेटर में लिखा गया, हमारे देश में बढ़ती असहिष्णुता पर आपकी चुप्पी सभी के लिए निराशाजनक है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IIM कालेजों ने PM मोदी को लिखा पत्र, नफरत के खिलाफ आवाज उठाने का किया आग्रह</p></div>
i

IIM कालेजों ने PM मोदी को लिखा पत्र, नफरत के खिलाफ आवाज उठाने का किया आग्रह

(प्रतीकात्मक फोटो: Facebook)

advertisement

अहमदाबाद (Ahmedabad) और बेंगलुरु (Bengalore) के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) के शिक्षकों और छात्रों के एक समूह ने प्रधानमंत्री मोदी को खुला खत लिखा है.

इस खत में हेट स्पीच और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हरिद्वार में दिए गए भाषण का मुद्दा उठाया गया है.

खत में कहा गया है कि इस मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी नफरती आवाजों को बढ़ावा देती है.

पीएम मोदी को लिखा गया लेटर ई-मेल द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजा गया. जिस पर कुल 183 हस्ताक्षर किए गए. जिसमें से 13 IIM बेंगलुरु के शिक्षकों ने किए और तीन हस्ताक्षर IIM अहमदाबाद के शिक्षकों द्वारा किए गए.

लेटर में लिखा गया, माननीय प्रधान मंत्री जी, हमारे देश में बढ़ती असहिष्णुता पर आपकी चुप्पी, हम सभी लोगों के लिए निराशाजनक है, जो हमारे देश के बहुसांस्कृतिक ताने-बाने को महत्व देते हैं. माननीय प्रधानमंत्री जी, आपकी चुप्पी नफरत से भरी आवाजों को बढ़ावा देती है और हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा है.

आगे लिखा गया, कि यह खत देश को विभाजित करने की कोशिश करने वाली ताकतों से दूर करने का आग्रह करता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में लेटर को ड्राफ्ट करने वालों में से एक असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतीक राज ने इस मामले पर कहा "मौन अब कोई विकल्प नहीं है". लंबे समय से मुख्यधारा में नफरत पर आवाज नहीं उठाई गई, तभी हम इसे उठा रहे हैं."

लेटर में आगे लिखा गया, "हमारा संविधान हमें अपने धर्म को सम्मान के साथ पालन करने का अधिकार देता है - बिना किसी डर के, बिना शर्म के. लेकिन अब हमारे देश में इसे लेकर डर है - हाल के दिनों में चर्चों सहित पूजा स्थलों पर तोड़फोड़ की जा रही है और हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों के खिलाफ हथियार उठाने का आह्वान किया गया है. यह सब बिना किसी डर के किया जा रहा है.”

इस लेटर के आखिरी में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया कि वे इन नफरतों के खिलाफ आवाज उठाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jan 2022,12:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT