advertisement
अहमदाबाद (Ahmedabad) और बेंगलुरु (Bengalore) के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) के शिक्षकों और छात्रों के एक समूह ने प्रधानमंत्री मोदी को खुला खत लिखा है.
इस खत में हेट स्पीच और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हरिद्वार में दिए गए भाषण का मुद्दा उठाया गया है.
खत में कहा गया है कि इस मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी नफरती आवाजों को बढ़ावा देती है.
पीएम मोदी को लिखा गया लेटर ई-मेल द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजा गया. जिस पर कुल 183 हस्ताक्षर किए गए. जिसमें से 13 IIM बेंगलुरु के शिक्षकों ने किए और तीन हस्ताक्षर IIM अहमदाबाद के शिक्षकों द्वारा किए गए.
आगे लिखा गया, कि यह खत देश को विभाजित करने की कोशिश करने वाली ताकतों से दूर करने का आग्रह करता है.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में लेटर को ड्राफ्ट करने वालों में से एक असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतीक राज ने इस मामले पर कहा "मौन अब कोई विकल्प नहीं है". लंबे समय से मुख्यधारा में नफरत पर आवाज नहीं उठाई गई, तभी हम इसे उठा रहे हैं."
इस लेटर के आखिरी में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया कि वे इन नफरतों के खिलाफ आवाज उठाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)