Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IIT बॉम्बे ने छात्रों से कहा- ‘देशविरोधी’ गतिविधि का हिस्सा न बनें

IIT बॉम्बे ने छात्रों से कहा- ‘देशविरोधी’ गतिविधि का हिस्सा न बनें

‘बिना डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर या संबंधित हॉस्टल काउंसिल की इजाजत के किसी भी हॉस्टल में पर्चे न बांटें’

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
ईमेल में छात्रों को देश ‘विरोधी गतिविधियों’ में हिस्सा लेने को लेकर चेताया गया है
i
ईमेल में छात्रों को देश ‘विरोधी गतिविधियों’ में हिस्सा लेने को लेकर चेताया गया है
(Photo: PTI)

advertisement

आईआईटी बॉम्बे के डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर्स ने 28 जनवरी को ईमेल के जरिए हॉस्टल नियमों को लेकर मेल लिखा. इसमें कहा गया है, ‘आईआईटी बॉम्बे में रहने वाले किसी भी देशविरोधी, समाज विरोधी या फिर किसी भी अवांछित गतिविधि में हिस्सा न लें’. बता दें कि इससे पहले मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर जेएनयू और जामिया को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों में आईआईटी बॉम्बे के छात्र शामिल हुए थे.

ईमेल में छात्रों को ‘देश विरोधी गतिविधियों’ में हिस्सा लेने को लेकर चेताया गया है. मेल में ये साफ नहीं किया गया है कि उन्होंने ये नियम क्यों जारी किए. ये नोटिस ऐसे वक्त में आया है जब मुंबई सहित देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं.

ईमेल में डीन ने 15 नियम लिखे हैं. मेल में सभी को संबोधित करते हुए लिखा है कि यहां कुछ हॉस्टल नियमों को जारी किया जा रहा है जिनको 28 जनवरी से सख्ती के साथ लागू किया जाएगा.

कोड ऑफ कंडक्ट में जारी किए गए 15 नियम

  1. बिना डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर या संबंधित हॉस्टल काउंसिल की इजाजत के किसी भी हॉस्टल में पर्चे न बांटें.
  2. भाषण, नाटक, संगीत या भी कोई भी गतिविधि जो हॉस्टल के माहौल को खराब करे ऐसा करने की सख्त मनाही है. भले ही फैकल्टी समूह में शामिल हों फिर भी ये सब करने की गतिविधि नहीं है. डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर्स की अनुमति के बाद ही कार्यक्रम किए जा सकते हैं.
  3. हॉस्टल में रहने वाले सभी लोग हॉस्टल के अंदर और बाहर शालीनता के साथ व्यवहार करेंगे.
  4. सभी छात्र अपना आइडेंटिटी कार्ड साथ में रखेंगे और मांगे जाने पर दिखाएंगे.
  5. कोई भी पायरेटेड/अनाधिकृत/गैर-लाइसेंसी फिल्म का प्रदर्शन प्रतिबंधित है.
  6. फर्नीचर या फिर कोई भी सामान एक जगह से दूसरी जगह बिना अनुमति के न ले जाएं.
  7. दीवारें, दरवाजे, अलमारी और खिड़कियों को अंदर या बाहर से कोई नुकसान न पहुंचाएं.
  8. रैगिंग करना अपराध है.
  9. स्मोकिंग, शराब या नार्कोटिक ड्रग का आईआईटी कैंपस के अंदर सेवन करना सख्त मना है. आईआईटी कैंपस में नशे की हालात में प्रवेश करना भी प्रतिबंधित है.
  10. आईआईटी बॉम्बे में रहने वाले किसी भी देशविरोधी, समाज विरोधी या फिर किसी भी अवांछित गतिविधि में हिस्सा न लें.
  11. WDC और DAC को आर्थिक दंड या फिर अनुशासनात्मक सजा को दिए गए वक्त में पूरा करना होगा.
  12. रात 10 बजे के बाद कोई भी गेस्ट या विपरीत लिंग का कोई भी व्यक्ति हॉस्टल में नहीं रुकेगा.
  13. सिर्फ आईआईटी बॉम्बे के छात्र ही एकेडमिक काम से हॉस्टल के कमरों में जा सकते हैं. उनको आईआईटी का पहचान पत्र हॉस्टल सिक्योरिटी के पास जमा करना होगा और विजिटर बुक में जानकारी देनी होगी. मां-बाप भाई-बहन को हॉस्टल में रहने के लिए सिर्फ वॉर्डन की इजाजत लेनी होगी. मां-बाप या फिर कोई भी विजिटर बिना इजाजत के हॉस्टल में नहीं रुक सकते.
  14. हॉस्टल में मां, पिता, भाई, बहन ज्यादा से ज्यादा 7 दिन रुक सकते हैं. मेडिकल मामलों में इसमें राहत दी जा सकती है.
  15. हॉस्टल में रहने वाले छात्र कैंपस में टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर का उपयोग नहीं कर सकते.
(Photo: Accessed by The Quint)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके पहले आईआईटी बॉम्ब के छात्र जेएनयू और जामिया में मुद्दे को लेकर विरोध करने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर अचानक पहुंच गए थे. इसके बाद आईआईटी बॉम्बे के फैकल्टी मेंबर ‘कैंपस के अंदर और बाहर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने के अधिकार के समर्थन’ में आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT