IIT Hiring : पहले दिन उबर ने दिया 2 करोड़ से अधिक का पैकेज

Uber के बाद सबसे बड़ा ऑफर क्लाउड डेटा मैनेजमेंट कंपनी रूब्रिक की ओर से आया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>IIT </p></div>
i

IIT

(फाइल फोटो: Wikimedia Commons)

advertisement

कोरोना काल में मंदी के बाद देश के प्रतिष्ठित IIT संस्थानों में करोड़ों से अधिक पैकेजों की धमाकेदार वापसी हुई है. बुधवार को देश के सभी IIT परिसरों में फाइनल प्लेसमेंट की शुरूआत हो चुकी है. पहले दिन उबर टेक्टोलॉजी(Uber Technology) ने स्टूडेंट्स को सबसे अधिक 2 करोड़ रूपये प्लस का ऑफर दिया.उबर ने IIT बॉम्बे, मद्रास, रुड़की, कानपुर, गुवाहाटी और वाराणसी के प्रतिभावान छात्रों के लिए यह पेशकश की. हालांकि, घरेलू पैकेज की सीमा 1.8 करोड़ के सबसे ऊंचे स्तर पर रही.

2.05 करोड़ रुपये (या 274,000 डॉलर) के पैकेज के लिए आईआईटी-बॉम्बे और मद्रास सहित कम से कम पांच आईआईटी से एक-एक छात्र को चुना, जबकि आईआईटी-रुड़की के एक छात्र को 2.15 करोड़ रुपये (287,550 डॉलर) और तीन अन्य को अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव मिला. इसके अलावा घरेलू ऑफर में 1.30 करोड़ रुपये से लेकर 1.8 करोड़ रुपये तक मिले.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उबर के बाद रूब्रिक ने दिया सबसे बड़ा ऑफर

आईआईटीबी में पहले स्लॉट में, उबर के बाद सबसे बड़ा ऑफर क्लाउड डेटा मैनेजमेंट कंपनी रूब्रिक की ओर से आया, जिसमें 90.6 लाख रुपये (या 121,000 डॉलर) का पैकेज था. कुछ कंपनियों से पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है. घरेलू भूमिकाओं में से निवेश प्रबंधन फर्म मिलेनियम ने पहले स्लॉट में 62 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया, जबकि वर्ल्डक्वांट ने 52.7 लाख रुपये की पेशकश की और ब्लैकस्टोन ने 46.6 लाख रुपये.

पहले दिन IIT-मद्रास में 11 अंतरराष्ट्रीय ऑफर दिए गए.प्लेसमेंट के पहले सत्र में संस्थान ने 407 ऑफर दर्ज किए, जो अब तक का सबसे अच्छा है. कुल मिलाकर, 11 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव मिले और उनमें से 10 को घरेलू प्रस्ताव मिले और 13 छात्रों ने एक अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव के लिए साइन अप किया, जिनमें से 12 ने जापान और सिंगापुर में नौकरी करने के लिए 1 करोड़ रुपये से कम के पैकेज का विकल्प चुना.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT