Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इल्कर आयसी होंगे एयर इंडिया के नए CEO, टर्किश एयरलाइन्स में दे चुके हैं सेवा

इल्कर आयसी होंगे एयर इंडिया के नए CEO, टर्किश एयरलाइन्स में दे चुके हैं सेवा

एयर इंडिया के बोर्ड ने इल्कर आयसी की उम्मीदवारी को मंजूरी देने के लिए बैठक की थी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>इल्कर आयसी होंगे एयर इंडिया के नए CEO, टर्किश एयरलाइन्स में दे चुके हैं सेवा</p></div>
i

इल्कर आयसी होंगे एयर इंडिया के नए CEO, टर्किश एयरलाइन्स में दे चुके हैं सेवा

(फोटो: विकिमीडिया कॉमन्स)

advertisement

टाटा संस (TATA Sons) ने आज 14 फरवरी को एक नोटिस जारी कर इल्कर आयसी (Ilker Ayci) को एयर इंडिया (Air India) के सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्त किया है. एयर इंडिया के बोर्ड ने कुछ समय पहले इल्कर आयसी की उम्मीदवारी को मंजूरी देने के लिए बैठक की थी. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन इस बोर्ड बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य थे.

नई नियुक्ति की घोषणा करते हुए, टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा, "इल्कर एविएशन इंडस्ट्री के एक लीडर हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान तुर्की एयरलाइंस की वर्तमान सफलता के लिए नेतृत्व किया. हमें टाटा समूह में इल्कर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है जहां वह एयर इंडिया को नए युग में ले जाएंगे.

खुश हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं - इल्कर आयसी

आयसी का जन्म 1971 में इस्तांबुल में हुआ था. बिल्केंट विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान और लोक प्रशासन विभाग से ग्रेजुएट होने के बाद उन्होंने यू.के. में लीड्स विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग में एक रिसर्चर के रूप में काम किया.

1994 में अपने करियर की शुरुआत करते हुए उन्हें कुर्त्सन इलाक्लर ए.एस. इस्तांबुल मेट्रोपॉलिटन नगर पालिका, यूनिवर्सल डिस टिकारेट एएस में कई पदों पर नियुक्त किया गया था.

जनवरी 2011 में उन्हें तुर्की रिपब्लिक के इन्वेस्टमेंट सपोर्ट और प्रमोशन एजेंसी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था, जो ग्लोबल बिजनेस कम्युनिटी के लिए तुर्की के निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने और तुर्की में प्रवेश के दौरान और बाद में निवेशकों को सहायता प्रदान करने के लिए एक आधिकारिक संगठन है. 2013 में, उन्हें वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोटी के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.

टर्किश एयरलाइन्स के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी होंगे एयर इंडिया के नए सीईओ और एमडी

(फोटो- टाटा संस /ट्विटर)

अपनी नियुक्ति पर इल्कर आयसी ने कहा “मैं एक प्रतिष्ठित एयरलाइन का नेतृत्व करने और टाटा समूह में शामिल होने के विशेषाधिकार को स्वीकार करते हुए खुश हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. एयर इंडिया में अपने सहयोगियों और टाटा समूह के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करते हुए, हम एयर इंडिया की मजबूत विरासत का उपयोग इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइनों में से एक बनाने के लिए करेंगे, जिसमें खास तौर से बेहतर उड़ान अनुभव है जो भारतीय गर्मजोशी और हॉस्पिटालिटी को दर्शाता है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Feb 2022,05:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT