ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tata Sons ने एन चंद्रशेखरन को अगले पांच साल के लिए फिर से चेयरमैन नियुक्त किया

बोर्ड ने सर्वसम्मति से N Chandrasekaran को अगले पांच साल के लिए फिर से चेयरमैन नियुक्त किया- Tata Sons

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तब बनाने वाली कंपनी टाटा संस (Tata Sons) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार, 11 फरवरी को कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) के कार्यकाल को अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाटा संस ने एक रिलीज में कहा कि

"बोर्ड मेंबर्स ने कार्यकारी अध्यक्ष के परफॉरमेंस की सराहना की और सर्वसम्मति से अगले पांच वर्षों के लिए मिस्टर चंद्रशेखरन को फिर से नियुक्त करने को अपनी मंजूरी दी"

अपने प्रेस रिलीज में कंपनी ने आगे बताया कि "बैठक में विशेष तौर पर आमंत्रित रतन टाटा ने मिस्टर चंद्रशेखरन के लीडरशिप में टाटा ग्रुप की प्रगति और परफॉरमेंस पर अपना संतोष व्यक्त किया।. उन्होंने सिफारिश की कि उनके कार्यकाल को और पांच साल की अवधि के लिए रिन्यू किया जाए."

गौरतलब है कि एन चंद्रशेखरन अक्टूबर 2016 में टाटा संस कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए थे और जनवरी 2017 में उन्हें अध्यक्ष चुना गया था.

एन चंद्रशेखरन की प्रतिक्रिया 

हाल ही में देश की सबसे पुरानी एयरलाइन एयर इंडिया को अधिग्रहित करने वाली कंपनी टाटा के चेयरमैन के तौर पर अगले 5 साल तक के लिए कार्यकाल बढ़ने पर एन चंद्रशेखरन ने कहा कि "पिछले पांच सालों से टाटा ग्रुप का नेतृत्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही और मैं अगले पांच वर्षों के लिए टाटा ग्रुप का नेतृत्व करने का अवसर पाकर खुश हूं."

31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में टाटा ग्रुप का संयुक्त राजस्व (कंबाइंड रेवेन्यू) लगभग 103 बिलियन डॉलर (7.7 लाख करोड़ रुपये) था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×