advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान (Imran Khan) मंगलवार, 09 मई की दोपहर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) में दो मामलों की सुनवाई के लिए पहुंचे थे. तभी अल-कादिर ट्रस्ट (Al-Qadir Trust) मामले में पाकिस्तान अर्धसैनिक रेंजरों ने उन्हें कोर्ट परिसर में घुसकर गिरफ्तार कर लिया. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर यह अल-कादिर ट्रस्ट केस क्या है, जिसमें इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है?
PTI ने बताया कि इमरान खान अदालत में बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे, जब अर्धसैनिक रेंजरों ने कांच की खिड़की को तोड़ दिया और वकीलों और इमरान खान के सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी डॉन डॉट कॉम के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर PTI के अन्य नेताओं के साथ कतिथ रूप से बहरिया टाउन से बतौर रिश्वत 5OO करोड़ रुपए और जमीन लेने का आरोप है.
आरोपियों को पैसा और जमीन एक गैर-लाभकारी संगठन (NGO), अल-कादिर ट्रस्ट के माध्यम से दी गई थी, जिसके केवल दो ट्रस्टी थे, इमरान और बुशरा बीबी.
न्यूज एजेंसी डॉन ने कहा कि पीटीआई सरकार और कंपनी के बीच समझौते से कथित तौर पर राष्ट्रीय खजाने को 190 मिलियन पाउंड का नुकसान हुआ.
पिछले साल जून में, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक समिति के गठन की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.
डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान के खिलाफ मामले में गिरफ्तारी वारंट 1 मई को जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि उन पर "राष्ट्रीय जवाबदेही अध्यादेश, 1999 की धारा 9 (ए) के तहत भ्रष्टाचार और भ्रष्ट आचरण का आरोप है."
इमरान खान को आज 09 मई को इसी मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया गया है.
इमरान खान पर देश भर में 121 मामले चल रहे हैं, जिनमें देशद्रोह और ईशनिंदा और हिंसा और आतंकवाद को उकसाना शामिल है.
सूची में कहा गया है कि फेडरल कैपिटल में इमरान खान के खिलाफ 31 मामले दर्ज किए गए हैं और पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में 30 मामले और कॉल-अप नोटिस जारी किए गए हैं.
ये मामले देशद्रोह, ईशनिंदा, हिंसा और आतंकवाद को अंजाम देने और भड़काने जैसे विभिन्न आरोपों से जुड़े हैं.
लिस्ट के मुताबिक इमरान के खिलाफ लाहौर में आतंकवाद के 12 और फैसलाबाद में 14 मामले दर्ज हैं. देश भर में इमरान खान के खिलाफ आतंकवाद के करीब 22 मामले दर्ज हैं.
इस्लामाबाद की एक अदालत 10 मई को उन पर एक ऐसे मामले में अभियोग लगाने जा रही है जिसमें उन्होंने कथित रूप से राज्य के उपहारों की बिक्री से प्राप्त आय को छुपाया था.
(इनपुट्स - डॉन.कॉम)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)