Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Imran Khan को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है, क्या है अल-कादिर ट्रस्ट केस?

Imran Khan को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है, क्या है अल-कादिर ट्रस्ट केस?

इमरान खान पर देश भर में 121 मामले चल रहे हैं, जिनमें देशद्रोह और ईशनिंदा और हिंसा और आतंकवाद को उकसाना शामिल है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार</p></div>
i

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार

फाइल फोटो

advertisement

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान (Imran Khan) मंगलवार, 09 मई की दोपहर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) में दो मामलों की सुनवाई के लिए पहुंचे थे. तभी अल-कादिर ट्रस्ट (Al-Qadir Trust) मामले में पाकिस्तान अर्धसैनिक रेंजरों ने उन्हें कोर्ट परिसर में घुसकर गिरफ्तार कर लिया. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर यह अल-कादिर ट्रस्ट केस क्या है, जिसमें इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है?

PTI ने बताया कि इमरान खान अदालत में बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे, जब अर्धसैनिक रेंजरों ने कांच की खिड़की को तोड़ दिया और वकीलों और इमरान खान के सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

क्या है अल-कादिर ट्रस्ट केस ?

पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी डॉन डॉट कॉम के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर PTI के अन्य नेताओं के साथ कतिथ रूप से बहरिया टाउन से बतौर रिश्वत 5OO करोड़ रुपए और जमीन लेने का आरोप है.

बहरिया टाउन पाकिस्तान कि इस्लामाबाद स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी है. इन आरोपों की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NBA) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रहा है. इमरान खान और अन्य पर आरोप है कि उन्होंने इस फर्म को प्रोटेक्शन देने के बदले में यह रिश्वत ली थी.

आरोपियों को पैसा और जमीन एक गैर-लाभकारी संगठन (NGO), अल-कादिर ट्रस्ट के माध्यम से दी गई थी, जिसके केवल दो ट्रस्टी थे, इमरान और बुशरा बीबी.

न्यूज एजेंसी डॉन ने कहा कि पीटीआई सरकार और कंपनी के बीच समझौते से कथित तौर पर राष्ट्रीय खजाने को 190 मिलियन पाउंड का नुकसान हुआ.

पिछले साल जून में, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक समिति के गठन की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

"बहरिया टाउन ने ब्रिटेन में एक पाकिस्तानी नागरिक को अवैध रूप से 50 अरब रुपये ट्रांसफर किए थे, जिसे ब्रिटिश नेशनल क्राइम एजेंसी (NCA) ने पकड़ा था, जिसने बाद में तत्कालीन पीटीआई सरकार को काले धन के बारे में बताया था."

डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान के खिलाफ मामले में गिरफ्तारी वारंट 1 मई को जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि उन पर "राष्ट्रीय जवाबदेही अध्यादेश, 1999 की धारा 9 (ए) के तहत भ्रष्टाचार और भ्रष्ट आचरण का आरोप है."

इमरान खान को आज 09 मई को इसी मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इमरान खान पर 120 से ज्यादा मामले दर्ज हैं

इमरान खान पर देश भर में 121 मामले चल रहे हैं, जिनमें देशद्रोह और ईशनिंदा और हिंसा और आतंकवाद को उकसाना शामिल है.

सूची में कहा गया है कि फेडरल कैपिटल में इमरान खान के खिलाफ 31 मामले दर्ज किए गए हैं और पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में 30 मामले और कॉल-अप नोटिस जारी किए गए हैं.

ये मामले देशद्रोह, ईशनिंदा, हिंसा और आतंकवाद को अंजाम देने और भड़काने जैसे विभिन्न आरोपों से जुड़े हैं.

लिस्ट के मुताबिक इमरान के खिलाफ लाहौर में आतंकवाद के 12 और फैसलाबाद में 14 मामले दर्ज हैं. देश भर में इमरान खान के खिलाफ आतंकवाद के करीब 22 मामले दर्ज हैं.

इस्लामाबाद की एक अदालत 10 मई को उन पर एक ऐसे मामले में अभियोग लगाने जा रही है जिसमें उन्होंने कथित रूप से राज्य के उपहारों की बिक्री से प्राप्त आय को छुपाया था.

(इनपुट्स - डॉन.कॉम)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT