चक्रवाती तूफान ‘फानी’ ओडिशा के तट से टकरा चुका है. जिसके बाद ओडिशा में काफी तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
चक्रवाती तूफान ‘फानी’ ओडिशा के तट से टकरा चुका है. अब तक 3 मौतें
(फोटो: अलटर्ड बाई क्विंट)
✕
advertisement
शुक्रवार सुबह जब चक्रवाती तूफान फानी ने पुरी (ओडिशा) में दस्तक दी तो चारों तरफ कोहराम मच गया. करीब 10 लाख से भी ज्यादा लोग अपना आशियाना छोड़ने को मजबूर हो गए. साथ ही तीन लोगों की मौत हो गई. सैकड़ों ट्रेनें रद्द हुईं, फ्लाइटें रोकनी पड़ीं. पुरी में बत्ती गुल हो गई . कुल मिलाकर ओडिशा के तटीय इलाकों में जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है. आसपास के राज्यों में भी इस तूफान का असर देखने को मिल रहा है. खासकर ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्री जहां के तहां फंस गए हैं.
पुरी : फानी तूफान के कारण तहस नहस हुईं सड़क किनारे की दुकानेंपुरी : फानी से तहस नहस हुआ एक पेट्रोल पंपतूफान में उड़ जाने के डर से सड़क पर लेटा किसानपुरी : अपना गांव छोड़ सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर लोगपुरी: इस फोटो में दिखी तूफान की ताकतपुरी : फानी ने सड़क किनारे लगी दुकानों को ढहा दियाभुवनेश्वर : तूफान से बचने के लिए लोगों ने स्टेशन पर लिया आश्रयकोलकाता : तूफान के कारण ट्रेनें रद्द होने से हावड़ा स्टेशन पर फंसे यात्रीतूफान की वजह से कई ट्रेनें लेट, रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर वीरानीभुवनेश्वर : तूफान के कारण गिरा एयरपोर्ट का साइनेज, कई उड़ानें रद्द हुई हैं