फानी: 10 तस्वीरों में देखिए तूफान की तबाही

चक्रवाती तूफान ‘फानी’ ओडिशा के तट से टकरा चुका है. जिसके बाद ओडिशा में काफी तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 चक्रवाती तूफान ‘फानी’ ओडिशा के तट से टकरा चुका है. अब तक 3 मौतें
i
चक्रवाती तूफान ‘फानी’ ओडिशा के तट से टकरा चुका है. अब तक 3 मौतें
(फोटो: अलटर्ड बाई क्विंट)

advertisement

शुक्रवार सुबह जब चक्रवाती तूफान फानी ने पुरी (ओडिशा) में दस्तक दी तो चारों तरफ कोहराम मच गया. करीब 10 लाख से भी ज्यादा लोग अपना आशियाना छोड़ने को मजबूर हो गए. साथ ही तीन लोगों की मौत हो गई. सैकड़ों ट्रेनें रद्द हुईं, फ्लाइटें रोकनी पड़ीं. पुरी में बत्ती गुल हो गई . कुल मिलाकर ओडिशा के तटीय इलाकों में जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है. आसपास के राज्यों में भी इस तूफान का असर देखने को मिल रहा है. खासकर ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्री जहां के तहां फंस गए हैं.

यह भी पढ़ें: ‘फानी’ का मतलब क्या,कैसे और कौन रखता है तूफानों के नाम?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 May 2019,04:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT