ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

फानी तूफान: ओडिशा में 34 लोगों की मौत, राहत पैकेज का ऐलान

यहां मिलेगी फानी चक्रवाती तूफान से जुड़ी हर अपडेट

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

चक्रवातीय तूफान 'फानी' की तबाही से ओडिशा में अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है. फानी ने पुरी और खुर्दा जिले के भागों को तबाह कर दिया है, जहां हजारों पेड़ उखड़ गए हैं और कई घर ध्वस्त हो गए हैं. चक्रवात ने प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और टेलीकॉम सुविधाएं भी ध्वस्त कर दी हैं.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि पुरी में 70 प्रतिशत और भुवनेश्वर में 40 प्रतिशत जलापूर्ति बहाल की जा चुकी है. राज्य सरकार ने चक्रवात फानी से प्रभावित 10,000 गावों और 52 नगरीय क्षेत्रों में व्यापक पुनर्वास कार्यक्रम को तेजी दे दी है.

Fani Tufan and Weather Forecast Live Updates

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

11:12 PM , 05 May

ओडिशा में मृतकों की संख्या 34 पहुंची

ओडिशा में दो दिन पहले आए चक्रवाती तूफान फानी में मरने वालों की संख्या रविवार को 34 तक पहुंच गई. इस तूफान के चलते बड़े पैमाने पर बर्बादी हुई है और सैकड़ों लोगों को पानी-बिजली के अभाव से गुजरना पड़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:57 PM , 05 May

फानी के बाद ओडिशा में यातायात, विमान सेवा बहाल

चक्रवाती तूफान फानी के ओडिशा के तट पर आने के दो दिनों के बाद राज्य में सड़क और वायु मार्ग पर यातायात बहाल हो गया और रद्द की गईं 138 ट्रेनों में से 85 ट्रेनों की सेवाएं भी शुरू कर दी गईं. गृह मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.

8:52 PM , 05 May

हालात का जायजा लेने प्रधानमंत्री मोदी कल जाएंगे ओडिशा

फानी तूफान से प्रभावित इलाकों में हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा जाएंगे. भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गया है. राज्य में बंदरगाह संचालन भी फिर से शुरू हो गया है.

एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट ऑफ पोर्ट (कॉरपोरेट अफेयर्स एंड कम्युनिकेशंस) जगदीश चंद्र राउत ने कहा कि चक्रवात के बाद गोपालपुर बंदरगाह ने अपना वाणिज्यिक परिचालन फिर से शुरू कर दिया है.

8:50 PM , 05 May

फानी तूफान: पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों का होगा पुनर्निर्माण

ओडिशा में फानी से सभी प्रभावित जिलों में, लोगों को राहत कोड के अनुसार एक महीने की अतिरिक्त पेंशन और गृह निर्माण सहायता मिलेगी. क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के लिए 95,100 रुपये, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के लिए 5,200 रुपये और मामूली नुकसान के लिए 3,200 रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास योजना के तहत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों का पुनर्निर्माण किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 01 May 2019, 6:12 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×