Home News India Ind vs Pak T20 World Cup : भारत की शानदार जीत, देखें मैच के यादगार पल
Ind vs Pak T20 World Cup : भारत की शानदार जीत, देखें मैच के यादगार पल
Ind vs Pak भारत ने 19 ओवर में ही 150 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. जीत के साथ ही भारत ने दो प्वाइंट हासिल कर लिए.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
भारत ने पाकिस्तान को हराया
फोटो-बीसीसीआई टीवी
✕
advertisement
भारतीय टीम ने रविवार को महिला टी20 विश्व कप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से था. यह मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए. जवाब में भारत ने 19वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. तस्वीरों में देखें जीत के मैच के यादगार पल.
जेमिमा ने अपनी पारी में आठ चौके लगाए, जबकि ऋचा ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 58 रन की साझेदारी हुई
फोटो- twitter
जेमिमा 38 गेंदों में 53 रन और ऋचा 20 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहीं.जेमिमा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया
फोटो- twitter
18वें ओवर में ऋचा ने लगातार तीन चौके जड़कर पहले मैच का रुख बदला
फोटो- twitter
अपने टी20 करियर का 10वां अर्धशतक लगाने के बाद लोगों का अभिवादन करती जेमिमा
फोटो- twitter
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम को अब अगला मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है
फोटो- twitter
मुकाबले के दौरान जबरदस्त कैच पकड़तीं पाकिस्तान की सिद्रा अमीन
फोटो- twitter
मुकाबले के दौरान शॉट खेलतीं हुई पाकिस्तान की कप्तान विस्मा मरुफ.
फोटो- twitter
बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बाद भारतीय महिला टीम ने जबरदस्त फील्डिंग की.