advertisement
देशभर में लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं. 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी राज्यों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. लेकिन एक ऐसा प्रदेश (केंद्र शासित) भी है जहां आजादी के इस जश्न पर भी हालात सामान्य नहीं हैं. जम्मू-कश्मीर में फिलहाल आर्टिकल 370 के हटाए जाने को लेकर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर लोग स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते दिखे.
जम्मू-कश्मीर के अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस दौरान राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराया. उन्होंने तिरंगा फहराने के बाद यहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. मलिक ने अपने संबोधन में कहा,
राज्यपाल के अलावा देश के नेशनल सिक्यॉरिटी एडवाइजर (एनएसए) अजीत डोभाल ने भी स्वतंत्रता दिवस के जश्न में हिस्सा लिया. उन्होंने भी राज्यपाल मलिक के साथ मिलकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में उन्हें मंच के पास बैठे देखा गया. बता दें कि डोभाल नजदीकी से कश्मीर पर नजर बनाए हुए हैं. एनएसए डोभाल आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में हैं. कुछ दिन पहले उन्हें यहां स्थानीय लोगों से भी बातचीत करते हुए देखा गया.
जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना जमकर डांस करते नजर आए. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खूब डांस किया. जम्मू में ढोल-नगाड़ों पर रैना बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ 15 अगस्त का जश्न मनाते दिखे. इस दौरान सभी हाथों में तिरंगा लहराते भी दिखे.
जम्मू-कश्मीर के सबसे सेंसेटिव इलाकों में से एक कुपवाड़ा में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. यहां स्कूली बच्चे इस मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रमों में हिस्सा लेते नजर आए. खुले मैदान में बच्चों ने चटाई बिछाकर जमकर डांस किया.
इसके अलावा बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर फेरी भी लगाई. इसी तरह पूरे जम्मू-कश्मीर में भले ही छोटे स्तर पर लेकिन स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया. स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)