advertisement
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे, इस हमले के बाद पूरे देशभर से बदला लेने के सुर उठ रहे थे. ऐसे में उस हमले के 12 दिन बाद यानी 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान बॉर्डर में घुसकर जबरदस्त एयर स्ट्राइक की है. रिपोर्ट्स हैं कि इस एयर स्ट्राइक में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप को उड़ा दिया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि ये एयर स्ट्राइक किस बला का नाम है और ये होती कैसे है?
दरअसल ‘एयर स्ट्राइक’ एक वायु सेना का ऑपरेशन होता है जिसमें लड़ाकू विमान से दुश्मन के ठिकानों पर अटैक किया जाता है. इसे आप सर्जिकल स्ट्राइक का एक पार्ट भी मान सकते हैं. इस अटैक में वायु सेना के जवान एक सोची-समझी रणनीति के तहत दुश्मन पर हमला करते हैं. एयर स्ट्राइक करते वक्त वायुसेना के निशाने पर दुश्मन के सभी तरह के ठिकाने होते हैं, इसमें एयरबेस भी शामिल होता है.
वायुसेना एयरस्ट्राइक के जरिए दुश्मन की जमीन और नौसेना पर बम वर्षा करते हैं. एयर स्ट्राइक में लड़ाकू विमान, बमवर्षक विमान, ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर शामिल रहते हैं.
भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी की सुबह LoC पार कर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है. यह कार्रवाई बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के ट्रेनिंग कैंप पर की गई. विदेश सचिव विजय गोखले के मुताबिक, इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, ट्रेनर और सीनियर कमांडर मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि हमारे पास जानकारी थी कि JeM भारत में अन्य हमलों की तैयारी में था.
इस कार्रवाई पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ''यह LoC का उल्लंघन है, पाकिस्तान के पास जवाब देने और खुद की रक्षा करने का अधिकार है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)