Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज्य स्तर पर सीट बंटवारा, EVM पर प्रस्ताव.. 'INDIA' गठबंधन की बैठक में ये 7 फैसले

राज्य स्तर पर सीट बंटवारा, EVM पर प्रस्ताव.. 'INDIA' गठबंधन की बैठक में ये 7 फैसले

INDIA Bloc Meeting में फैसला- सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी विपक्षी पार्टियां

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>'INDIA' गठबंधन की बैठक की तस्वीर</p></div>
i

'INDIA' गठबंधन की बैठक की तस्वीर

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)

advertisement

INDIA Bloc Meeting: दिल्ली में मंगलवार, 19 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन 'INDIA' की चौथी मीटिंग हुई. इस बैठक में मुख्य चर्चा विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर हुई. हालांकि इसपर अबतक कोई फाइनल नतीजा नहीं निकला है.

बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जानकारी दी कि

  1. "सीट बंटवारा राज्य स्तर पर होगा, और अगर कोई मुद्दा सामने आता है तो उसे केंद्रीय स्तर पर उठाया जायेगा."

  2. "पहले हमें जीतना होगा, बाद में तय करेंगे कि पीएम कौन होगा. अगर हमारे सांसद ही नहीं होंगे तो पीएम की बात करने का क्या फायदा?"

  3. "देशभर में इंडिया ब्लॉक की कम से कम 8-10 बैठकें होंगी"

  4. "28 विपक्षी नेताओं की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इंडिया गुट को कैसे आगे बढ़ना चाहिए"

  5. "इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने संसद में विपक्षी सांसदों के निलंबन की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया"

  6. "हम सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे"

  7. "प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सोचते हैं कि शासन करने के लिए उनसे बेहतर कोई नहीं है, हम उस सोच को चुनौती देंगे"

EVM पर 'इंडिया' गठबंधन का प्रस्ताव

EVM पर 'इंडिया' गठबंधन की पार्टियों ने प्रस्ताव पारित किया है, जिसे कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शेयर किया है. इस प्रस्ताव में लिखा है कि

INDIA की पार्टियों ने EVMs के डिजाइन और संचालन से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवालों को लेकर चुनाव आयोग को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा है. दुर्भाग्य से चुनाव आयोग ने इस ज्ञापन पर INDIA के प्रतिनिधिमंडल से मिलने में रुचि नहीं दिखाई.

INDIA की पार्टियां दोहराती हैं कि EVM की कार्यप्रणाली की पवित्रता पर कई तरह के संदेह हैं. इन्हें कई विशेषज्ञों और प्रोफेशनल्स ने भी उठाया है.

हमारा सुझाव बेहद सरल और स्पष्ट है: VVPAT पर्ची को बॉक्स में गिराने के बजाय, इसे मतदाताओं को सौंप दिया जाना चाहिए. मतदाता अपने द्वारा चुने हुए विकल्प को सत्यापित करने के बाद इसे एक अलग मतपेटी में रख देगा. इसके बाद VVPAT पर्चियों की 100 प्रतिशत गणना की जानी चाहिए.

ऐसा होने से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में लोगों का पूर्ण रूप से विश्वास बहाल होगा.

खड़गे को PM फेस बनाने का प्रस्ताव?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को PM उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा. हालांकि केरल कांग्रेस के नेता पीसी थॉमस ने इसे नकारते हुए कहा, ''उन्होंने ऐसा सुझाव नहीं दिया. जब वह बोल रही थीं तो ममता बनर्जी ने कहा कि यह अच्छा होगा अगर हम एक दलित पीएम को प्रोजेक्ट कर सकें. उन्होंने किसी व्यक्ति का नाम नहीं बताया. इस मामले पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई क्योंकि उन्होंने आखिरी में बात रखी थी."

बैठक के बाद विपक्षी नेताओं ने क्या कहा?

बैठक के बाद जेएमएम सांसद महुआ माजी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बैठक की मुख्य चर्चा सीट बंटवारे को लेकर थी. कुछ नेता 1 जनवरी से पहले सीट बंटवारा चाहते थे ताकि तैयारी की जा सके. साथ ही प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर भी चर्चा हुई. इसपर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ. सभी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पीएम का चेहरा तय किया जाएगा''

बैठक से बाहर आते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहा कि बैठक अच्छी रही. प्रचार, सीट बंटवारा और सब कुछ जल्द ही शुरू होगा. अभी तक कन्वेनर का चयन नहीं किया गया है.

अलायंस की बैठक के बाद एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सभी पार्टी जल्द ही टिकट बंटवारे के बाद सभी पार्टियां मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. बहुत जल्द ही सीट बंटवारा हो जाएगा.

क्या बीएसपी को भी गठबंधन में शामिल किया जाएगा? इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को बैठक में जो पक्ष रखना था वो अंदर गठबंधन की सभी पार्टियों के बीच रखा गया है. उन्होंने आगे कहा कि हम बीजेपी को हराएंगे. यूपी में 80 सीटों पर हराएंगे और बीजेपी देश से हट जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT