Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत-चीन में कम हुआ तनाव! चीनी फौज 2.5 Km पीछे हटी: रिपोर्ट

भारत-चीन में कम हुआ तनाव! चीनी फौज 2.5 Km पीछे हटी: रिपोर्ट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
लद्दाख में चीनी फौज 2.5 km पीछे हटे, भारतीय फौज भी वापस आई: सूत्र
i
लद्दाख में चीनी फौज 2.5 km पीछे हटे, भारतीय फौज भी वापस आई: सूत्र
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

लद्दाख में भारत और चीन के बीच का तनाव कम होता दिख रहा है. न्यूज एजेंसी ANI ने शीर्ष सरकारी सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है कि चीन के सैन्य दल और इंफेंट्री कॉम्बेट व्हीकल्स गलावन इलाके से 2.5 किलोमीटर पीछे हट गए हैं. भारत की तरफ से भी कुछ सैन्य दलों को पीछे बुला लिया गया है.

भारत और चीन की सरहद पर पिछले करीब एक महीने से तनाव है. और इस तनाव की गंभीरता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 6 जून को दोनों देशों के बीच लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के स्तर पर बातचीत हुई है. सरहद पर बातचीत कोई अनोखी बात नहीं है लेकिन तनाव कम करने की इतनी हाई लेवल कोशिश पहली बार हो हुई है.

दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की मीटिंग के बाद, विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देश सीमा पर द्विपक्षीय समझौतों के जरिए शांतिपूर्ण ढंग से विवाद का हल निकालने को तैयार हैं. यह मीटिंग चुशुल-मोल्डो इलाके में चीन की क्षेत्र में हुई. विदेश मंत्रालय ने बताया था-

“दोनों पक्ष स्थिति को ठीक करने और बॉर्डर के इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सैन्य और कूटनीतिक कार्रवाई जारी रखेंगे. दोनों देशों के आपसी संबंधों का यह 70वां साल है. दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि जल्द ही एक प्रस्ताव लाया जाएगा, जिससे दोनों देशों के संबंधों में विकास हो सके.”
विदेश मंत्रालय

क्यों है सीमा विवाद?

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद की सबसे बड़ी वजह है दोनों देशों के बीच सीमा संबंधित किसी समझौते का नहीं होना. इसके अलावा कम से कम तीन ऐसी वजह हैं जो समय-समय पर तनाव को जन्म देते रहते हैं. पहली वजह है तिब्बत, जिस पर चीन ने 1950 में कब्जा कर लिया. इसके साथ ही चीन ने तिब्बत के साथ 1914 में ब्रिटिश भारत के समझौते को मानने से यह कहते हुए मना कर दिया कि तिब्बत को समझौते का अधिकार ही नहीं था क्योंकि वह हमेशा से चीन का हिस्सा रहा है. यह समझौता मैकमोहन लाइन के नाम से जाना जाता है. अपनी इसी सोच के कारण चीन अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का हिस्सा बताता है. दूसरी वजह है अक्साई चीन, जिस पर चीन ने 1962 में कब्जा कर लिया था. भारत अक्साई चीन पर दावा छोड़ने को तैयार नहीं है. तीसरी वजह यह है वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर असमंजस की स्थिति. ऐसा इसलिए है क्योंकि हिमालयन क्षेत्र होने और सीमा संबंधी समझौते के अभाव में एलएसी की स्थिति कई जगह स्पष्ट नहीं हो पाती है. भारत और चीन के सैनिक परस्पर उलझ जाते हैं और समय-समय पर विवाद देखने को मिलते हैं.

मई में बॉर्डर पर कहां-कहां हुईं झड़पें?

  • पेंगौंग त्सो झील : यहां 5 मई को दोनों देशों के 200 सैनिक आमने-सामने हो गये. भारत ने चीनी सैनिकों की मौजूदगी पर एतराज जताया. पूरी रात टकराव के हालात रहे. अगले दिन तड़के भी झड़पें हुईं.
  • नाथूला दर्रा : 9 मई को यहां 150 सैनिक आमने-सामने थे. एक-दूसरे पर मुक्के से हमला किया.
  • लद्दाख : 9 मई को लद्दाख में एलओसी पर चीन ने हेलीकॉप्टर भेजा तो जवाब में भारत ने लड़ाकू विमान सुखोई 30 भेज दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत-चीन विवाद फौजी ताकत नहीं, कूटनीति से सुलझे: मनोज जोशी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jun 2020,05:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT