भारत-चीन सीमा से लगने वाले सिक्किम सेक्टर के नाकू ला के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच 9 मई को तीखी झड़प हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस घटना में कई सैनिकों को मामूली चोट भी आई है.
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर बातचीत के बाद सैनिक अलग हो गए. एक सूत्र ने बताया, “सैनिक निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप परस्पर समझ से ऐसे मामलों को सुलझा लेते हैं. इस तरह की घटना काफी समय बाद हुई है.”
इससे पहले ऐसा ही कुछ अगस्त 2017 में हुआ था, जब भारतीय और चीनी सैनिक लद्दाख में पैंगोंग झील के पूर्वी तट पर आमने-सामने आ गए थे.
उसी साल डोकलाम पठार को लेकर भी भारत का चीन के साथ 73 दिन तक गतिरोध चला था. इस इलाके पर चीन और भारत का सहयोगी भूटान दोनों अपना दावा जताते हैं.
भारत और चीन के बीच 3,448 किलोमीटर लंबी सीमा पर दशकों पुराना विवाद है, जो दुनिया की नौवीं सबसे लंबी सीमा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)