ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिक्किम सेक्टर में भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प

इस तरह की घटना लंबे समय बाद हुई है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत-चीन सीमा से लगने वाले सिक्किम सेक्टर के नाकू ला के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच 9 मई को तीखी झड़प हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस घटना में कई सैनिकों को मामूली चोट भी आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर बातचीत के बाद सैनिक अलग हो गए. एक सूत्र ने बताया, “सैनिक निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप परस्पर समझ से ऐसे मामलों को सुलझा लेते हैं. इस तरह की घटना काफी समय बाद हुई है.”

इससे पहले ऐसा ही कुछ अगस्त 2017 में हुआ था, जब भारतीय और चीनी सैनिक लद्दाख में पैंगोंग झील के पूर्वी तट पर आमने-सामने आ गए थे.

उसी साल डोकलाम पठार को लेकर भी भारत का चीन के साथ 73 दिन तक गतिरोध चला था. इस इलाके पर चीन और भारत का सहयोगी भूटान दोनों अपना दावा जताते हैं.

भारत और चीन के बीच 3,448 किलोमीटर लंबी सीमा पर दशकों पुराना विवाद है, जो दुनिया की नौवीं सबसे लंबी सीमा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें