Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Snack Video, अलीबाबा वर्कबेंच समेत 43 मोबाइल ऐप पर नया बैन, लिस्ट

Snack Video, अलीबाबा वर्कबेंच समेत 43 मोबाइल ऐप पर नया बैन, लिस्ट

ज्यादातर चाइनीज ऐप बैन किए गए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Snack Video, अलीबाबा वर्कबेंच समेत 43 मोबाइल ऐप पर लगा नया बैन
i
Snack Video, अलीबाबा वर्कबेंच समेत 43 मोबाइल ऐप पर लगा नया बैन
null

advertisement

भारत सरकार ने एक बार फिर कई मोबाइल ऐप्स को बैन किया है. इस बार आईटी एक्ट के तहत 43 मोबाइल ऐप्लिकेशंस बैन किए गए हैं. इनमें जैक मा की कंपनी अलीबाबा से जुड़े कई ऐप्लिकेशन हैं. साथ ही टिकटॉक बैन होने के बाद तेजी से पॉपुलर हो रहे 'स्नैक वीडियो' ऐप्लिकेशन को बैन कर दिया गया है.

सरकार ने इन एप्लीकेशन के खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद ये फैसला लिया है. शिकायतों के मुताबिक, ये एप्स भारत की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. ऐसे में सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए इन पर पाबंदी लगा दी है. गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर इन एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है.

इससे पहले भारत सरकार ने इसी साल 29 जून को 59 चाइनीज मोबाइल ऐप्लिकेशन और 2 सितंबर को 118 ऐप्लिकेशंस को बैन कर दिया था. ये सभी बैन आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत लगाए गए थे. पहले फैसले में टिकटॉक, हेलो, यूसी ब्राउजर जैसे लोकप्रिय ऐप्लिकेशंस को बैन किया गया था वहीं दूसरे फैसले में पबजी गेम पर भी पाबंदी लगी थी.

पहली बार 29 जून को 59 चीनी ऐप पर बैन लगाते हुए सरकार की तरफ से कहा गया था कि, "हमारे पास विश्वसनीय सूचना है कि ये ऐप ऐसे गतिविधि में लगे हुए थे, जिससे हमारी संप्रभुता और अखंडता और रक्षा को खतरा था, इसलिए ये कदम उठाए गए हैं.''

इन ऐप्लीकेशंस पर लगा है बैन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Nov 2020,05:24 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT