Budget 2019 Key Highlights: ‘इनकम टैक्स पर बड़ी बात’

इस बार बजट की कॉपी किसी सूटकेस में नहीं, बल्कि लाल कपड़े में लिपटी हुई नजर आई.  

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
India Union Budget 2019 Income Tax and Key Highlights
i
India Union Budget 2019 Income Tax and Key Highlights
(फोटो: The Quint)

advertisement

मोदी सरकार 2.0 का आज पहला आम बजट पेश किया गया है. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के कई पहलुओं पर चर्चा की. इस बजट में इनकम टैक्स छूट में कोई राहत नहीं दी गई है. इसके अलावा 2 करोड़ से ज्यादा कमाने वालों पर टैक्स बढ़ाया गया है. हाउसिंग लोन में मध्यम वर्ग को राहत जरूर दी गई है.

बजट की खास-खास बातें जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए.

India Budget 2019-20 Live Updates in Hindi

संसद पहुंची वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच चुकी हैं, जहां उन्होंने कहा, ‘हमने देश के हर व्यक्ति के लिए काम किया है, हमारा नारा है- मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक.’

Budget 2019 Live: 'बुनियादी सुविधाओं पर और मेहनत करनी है'

निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन तक पहुंचने तक कई साल लगे. हमने पांच सालों में इसमें 1 ट्रिलियन की राशि जोड़ दी है. अगर हम पांच ट्रिलियन तक पुहंच पाते हैं तो यह सराहनीय होगा.’

उन्होंने ये भी कहा कि अंतरदेशीय जलमार्ग विकसित करने की जरूरत है.

Union Budget 2019: 'गरीब, किसान केंद्र बिंदू'

वित्त मंत्री ने कहा कि सबको घर देने वाली योजना पर काम जारी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि छोटे दुकानदारों को राहत देने के लिए उन्हें सिर्फ 59 मिनट में लोन देने की योजना बनाई जाएगी. इसका फायदा देश के 3 करोड़ से भी ज्यादा छोटे दुकानदारों को होगा.

Budget 2019-20: निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की अब तक की कुछ बड़ी बातें

  • खुदरा कारिबारियों के लिए पेंशन पर विचार
  • रेलवे में PPP मॉडल इस्तेमाल करेंगे
  • 2022 तक हर ग्रामीण परिवार को बिजली और स्वच्छ रसोई की सुविधा मिलेगी
  • और अधिक FDI लाने की कोशिश होगी
  • शेयर बाजार को निवेशक फ्रेंडली बनाएंगे
  • परिवहन क्षेत्र में तीव्र विकास पर जोर
  • इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा

Budget 2019 Live: निर्मला सीतारमण ने की किसानों के बारे में बात

  • किसानों के लिए 10 हजार नए किसान उत्पादक संगठन बनाने की योजना
  • हमारे किसान लगातार सफलता हासिल करेंगे
  • हम उस स्थिति में आ जाएंगे जहां पर किसानों के लिए अलग के बजट लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
  • इस कार्य के लिए राज्य में किसानों को ट्रेनिंग दी जा रही है, ऐसे कदम उठाने से 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो सकती है

India Budget 2019: खेल और शिक्षा पर बात

निर्मला सीतारमण ने कहा है कि खेलो भारत योजना का विकास होगा. वहीं शिक्षा के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि पांच साल पहले यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 200 में भारत की जगह नहीं थी, अब हमारे पास टॉप 200 में 3 संस्थाएं हैं. साथ ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीती लाई जाएगी.

Budget 2019: श्रमिकों के बारे में हुई बात

वित्त मंत्री ने कहा श्रमिकों के बारे में बात करते हुए कहा, 'श्रम कानूनों को आसान बनाया जाएगा. साथ ही श्रमिकों के लिए 4 और कोर्ट बनेंगे. 30 लाख कामगारों को श्रमयोगी योजना से लाभ, ग्रामीण भारत में महिलाओं की अहम भूमिका रही है.'

आम बजट 2019: बैंकिंग क्षेत्र पर हुई बात

निर्मला सीतारमण ने बैंकिंग क्षेत्र पर बात करते हुए कहा कि बैंकों का NPA एक लाख करोड़ कम हुआ है. उन्होंने कहा-

  • सरकारी बैंकों के लिए 70 हजार करोड़ का प्रावधान
  • बैंकिंग सिस्टम में सुधार का असर दिखने लगा
  • NBFC को कर्ज लिए सरकारी बैंकों को क्रेडिट जारी

संसद में बजट 2019: गरीबों और किसान हर योजना के केंद्र बिंदू

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हर योजना के क्षेत्र में गांव, गरीब, किसान.

बजट में हुई शिक्षा पर ये बातें

वित्त मंत्री ने कहा कि स्टडी इन योजना की शुरुआत, वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाने पर जोर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बजट 2019 लाइव: विदेशों में भारत की उपस्थिति पर जोर

निर्मला सीतारमण ने NRI के लिए आधार कार्ड के प्रस्ताव के बारे में बात की. साथ ही विदेशों में भारत की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर, कई देशों में दूतावास बनाने की भी बात कही.

बजट की खास बातें: दीर्घकालिक निवेश को बढ़ाने पर जोर

निर्मला सीतारमण ने कहा कि लोन देने वाली कंपनियों का कंट्रोल RBI को होगा. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी RBI के अंदर आईंगी, लोन देने वाली कंपनियों का कंट्रोल आरबीआई के पास होगा.

बजट 2019: नए सिक्के निकाले जाएंगे

1,2,5,10 और 20 रुपए के नए सिक्के आएंगे.

आम बजट 2019: इनकम टैक्स पर बड़ी बात

टैक्स देने वाले नागरिकों को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा, ‘ आयकर वसूली 2013-14 में 6.38 लाख करोड़ से बढ़कर 11.37 लाख करोड़ 2018-19’

25% कॉर्पोरेट टैक्स लगेगा.

400 करोड़ के टर्नओवर वाली कंपनियों को बड़ी रहात

स्टार्टअप और उनके जुटाए निधियों की इनकम टैक्स जांच नहीं होगी

25 प्रतिशत कॉर्पोरेट टैक्स

बजट में ई वाहनों पर बात

वित्त मंत्री ने कहा कि ई-वाहनों का वैश्विक केंद्र बनेगा भारत. ई वाहनों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत होगा.

इलेक्ट्रिक कार पर 4 फीसदी टैक्स

मध्य वर्ग को बजट में बड़ी राहत

टैक्स के बारे में बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘सस्ते घर खरीदने वालों के लिए लोन में 1.5 लाख की छूट दी जाएगी’, सस्ता मकान खरीदने वालों को उनके 15 साल के अवधि वाले लोन पर 7 लाख रुपये तक का लाभ होगा. साथ ही, 45 लाख का घर खरीदने वालों के लिए लोन में 1.5 लाख की छूट दी जाएगी.

बजट 2019: पैन कार्ड नहीं होने पर भी फाइल करें ITR

जिनके पास पैन कार्ड नहीं है वे आधार कार्ड से ITR और टैक्स फाइल कर सकते हैं. इसके अलावा ब्याज पर छूट की सीमा 2 से बढ़ाकर 3.5 लाख.

बजट में TDS पर हुई बात

खाते से 1 साल में 1 करोड़ से ज्यादा पर 2 प्रतिशत TDS. 2 करोड़ से 5 करोड़ तक की आय पर सरचार्ज बढ़ाकर 3 प्रतिशत का प्रस्ताव. वहीं 5 करोड़ से ज्यादा की आय पर 7 फीसदी अतिरिक्त कर. पांच लाख तक आय वालों को आयकर देने की कोई आवश्यकता नहीं है और जिनकी आय सबसे अधिक है उन्हें अधिक योगदान देने की जरूरत है

बजट 2019: पेट्रोल और डीजल में इजाफा होगा

पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपए अतिरिक्त सेस

बजट 2019 में ये चीजें मंहगी और ये सस्ती

डिफेंस उपकरण इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी घटी, विदेशी किताबों पर 5% कस्टम ड्यूटी, कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर ड्यूटी खत्म, इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर ड्यूटी में छूट, पेट्रोल-डीजल पर एक रुपए प्रति लीटर का एक्साइज ड्यूटी, सोना और बहूमुल्य धातुओं पर ड्यूटी 10% से 12.5% करने का प्रस्ताव

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Jul 2019,11:00 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT