मोदी सरकार 2 का पहला आम बजट संसद में पेश हो चुका है. फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के लिए नई चुनी हुई मोदी सरकार 2.0 ने संसद में अपना पहला बजट पेश किया. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के कई पहलुओं पर चर्चा की. इस बजट में इनकम टैक्स छूट में कोई राहत नहीं दी गई है. इसके अलावा 2 करोड़ से ज्यादा कमाने वालों पर टैक्स बढ़ाया गया है. हाउसिंग लोन में मध्यम वर्ग को राहत जरूर दी गई है.
Nirmala Sitharaman Budget Live Updates in Hindi
Budget 2019 | 45 लाख तक का घर लेने वाले खरीददार को लोन के ब्याज पर छूट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
प्रधानमंत्री ने बजट 2019 को बताया- सिटिजन फ्रेंडली, डेवलेपमेंट फ्रेंडली और फ्यूचर ओरिएंटेड
पीएम मोदी ने बजट 2019 को सिटिजन फ्रेंडली, डेवलेपमेंट फ्रेंडली और फ्यूचर ओरिएंटेड बताया है. पीएम ने कहा है कि ये बजट देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि इस बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवा को बेहतर कल मिलेगा.