मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019निज्जर की हत्या पर भारत-कनाडा में तनाव के बीच सिखों का गहरा दर्द भी सामने आया

निज्जर की हत्या पर भारत-कनाडा में तनाव के बीच सिखों का गहरा दर्द भी सामने आया

India Canada Dispute: अगर ट्रूडो सबके सामने आरोपों को साबित कर पाते हैं, तो यह भारत के लिए एक बड़ी भूल होगी.

रोहिन कुमार
नजरिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>निज्जर की हत्या पर भारत-कनाडा में तनाव के बीच सिखों का गहरा दर्द भी सामने आया</p></div>
i

निज्जर की हत्या पर भारत-कनाडा में तनाव के बीच सिखों का गहरा दर्द भी सामने आया

कनाडा ने भारतीय एजेंसियों पर सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है.(फोटो: X/द क्विंट द्वारा परिवर्तित)

advertisement

हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की रहस्यमय हत्या से जुड़े हालात ने भारत-कनाडा संबंधों को एक नए निचले स्तर पर पहुंचा दिया है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "कनाडा में हिंसा की किसी भी हरकत में भारत सरकार के शामिल होने के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं. हम कनाडा के प्रधानमंत्री की तरफ से हमारे प्रधानमंत्री पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं. हम सभ्य लोकतांत्रिक समाज हैं और पूरी शिद्दत से कानून के शासन का पालन करते हैं."

यह बयान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) के उस बयान के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और निज्जर की हत्या के बीच संबंध के भरोसेमंद आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही हैं."

ट्रूडो ने यह भी कहा कि उन्होंने नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी यह मुद्दा उठाया था.

आरोप लगाने के बाद कनाडा ने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निकाल दिया, जिसके जवाब में भारत ने दिल्ली में कनाडा के हाई कमिश्नर को तलब किया और कनाडा के खुफिया स्टेशन के चीफ को निकाल दिया.

रिश्ते इस हद तक खराब हो गए हैं कि विदेश मंत्रालय ने कनाडा में भारतीय नागरिकों और भारतीय छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी है.

एडवाइजरी में कहा गया है, “कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियां और अनदेखी किए जा रहे राजनीतिक हेट क्राइम्स और आपराधिक हिंसा को देखते हुए, वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और वहां की यात्रा के बारे में सोच रहे लोगों से बेहद सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है.

विदेश मंत्रालय ने कनाडा में भारतीय नागरिकों और भारत के छात्रों के लिए ओटावा में भारतीय उच्चायोग या टोरंटो और वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावासों में रजिस्ट्रेशन करना जरूरी कर दिया है.

नाटो और फाइव आइज

कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए आरोप काफी गंभीर हैं, और अगर आने वाले समय में आरोप साबित नहीं हुए तो निश्चित रूप से भारत और कनाडा के बीच संबंध और खराब कर होंगे.

भारत ने कनाडा के राजनयिकों पर “भारत विरोधी” गतिविधियों का आरोप लगाया है, वहीं, कनाडा ने भारत पर अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़ने और कनाडा की “संप्रभुता” में दखलअंदाजी का आरोप लगाया है. आने वाले दिनों में इससे टकराव को लेकर नए मोर्चे खुल सकते हैं.

यह समय की मांग है कि ‘मुंहफट’ भारतीय नेताओं को, जिनके लिए पाकिस्तान का नाम लेना एक रोज का काम है, को यह समझना चाहिए कि कनाडा NATO गठबंधन (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) का हिस्सा है, और भारतीयों और भारत के मूल कनाडाई नागरिकों, जो कनाडा को अपना घर कहते हैं, उनके लिए इसका असर दूरगामी और लंबा होगा.

यह बात कनाडा की संसद में ट्रूडो को विपक्ष से मिले समर्थन से भी जाहिर है. खुफिया सूचनाओं को साझा करने के ‘फाइव आइज’ (Five Eyes) समझौते में कनाडा के साझीदार अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने भी कनाडा में कथित तौर पर “भारतीय एजेंटों” द्वारा एक कनाडाई नागरिक की हत्या पर “गहरी चिंता” जाहिर की है.

दोनों देशों के राजनयिकों के लिए यह बड़ी मुश्किल घड़ी है.

अगर ट्रूडो सबके सामने आरोपों को साबित कर पाते हैं, तो यह भारत के लिए एक बड़ी भूल होगी क्योंकि इससे खालिस्तान के लिए सहानुभूति रखने वाले सिखों का हौसला बढ़ेगा.

इसके उलट, अगर ट्रूडो ऐसा करने में नाकाम रहते हैं, तो इससे दक्षिणपंथियों का हौसला और बढ़ेगा और हिंदू-सिख बंटवारा बढ़ेगा.

कनाडा में सिख वोट बैंक

कनाडा ने खालिस्तानी कट्टरपंथियों को दोस्ताना, कानूनी और राजनीतिक माहौल का बड़ा मौका दिया है.

1982 में पियरे ट्रूडो की सरकार ने एयर इंडिया बम धमाके, जिसमें 329 लोग मारे गए थे, के मास्टरमाइंड आरोपी खालिस्तानी आतंकवादी तलविंदर सिंह परमार (Talwinder Singh Parmar) के प्रत्यर्पण के इंदिरा गांधी सरकार के अनुरोध को ठुकरा दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कनाडा के राजनयिकों ने भारतीय राजनयिकों को कहा कि कॉमनवेल्थ देशों के बीच के एक्सट्राडीशन प्रोटोकॉल भारत के लिए लागू नहीं होते क्योंकि वह महामहिम (महारानी एलिजाबेथ-II) को केवल राष्ट्रमंडल के प्रमुख के रूप में मान्यता देता है, सरकार के प्रमुख के तौर पर नहीं.

इतिहास को देखते हुए पक्के तौर से यह कहा जा सकता है कि कनाडा के राजनेता भारत द्वारा उठाए गए सिख चरमपंथियों के मुद्दे पर ध्यान देकर अपने सिख वोट बैंक को जोखिम में डालने से बचते हैं.

साल 2002 में टोरंटो से छपने वाले एक साप्ताहिक सांझ सवेरा (weekly Sanjh Savera) में इंदिरा गांधी के हत्यारों की तारीफ करते हुए इस हेडलाइन के साथ पाठकों से आग्रह किया गया था, “पापियों को मारने वाले शहीदों का सम्मान करें.” राजनीतिक हत्या के इस खुले समर्थन पर कनाडा के राजनेताओं की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई. इसके बजाय साप्ताहिक सरकारी विज्ञापन पर फलता-फूलता रहा.

भारत सरकार और भारतीय अक्सर कनाडा के राजनेताओं पर सिख चरमपंथियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हैं. इसकी सीधी वजह इस तथ्य में निहित है कि जिस देश में बैसाखी के दिन लाखों सिख सड़कों पर उमड़ते हैं, वहां के राजनेता जानते हैं कि सिख उग्रवाद के मुद्दे पर भारत की तरफदारी करने से उनके वोट खतरे में पड़ जायेंगे.

कनाडा के राजनेताओं की रणनीतिक चुप्पी ने देश को खालिस्तानी कट्टरपंथियों के लिए एक सुरक्षित शरणस्थली बना दिया है, इतना ज्यादा कि उनके लिए राजनीतिक हत्याओं पर अपराधियों के जश्न को भी सामान्य बात है.

पंजाब क्या सोचता है?

आमतौर पर, कभी भी, एक संघर्षग्रस्त समाज अपने ‘उत्पीड़क’ के मुकाबले में तीसरे पक्ष पर ज्यादा भरोसा करेगा.

पंजाब का यही हाल है.

चाहे वह तीन कृषि कानूनों के खिलाफ ऐतिहासिक आंदोलन हो और उस समय सिखों को खलनायक साबित किया जाना, या खालिस्तान समर्थक के तौर पर उन्हें पेश करना, या आंदोलन के दौरान सैकड़ों किसानों की मौत, या खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह का नाटकीय मामला, या विदेशी धरती पर खालिस्तानी चरमपंथियों की संदिग्ध हालात में मौत, जो मौजूदा संकट की वजह बनी है– इन सभी घटनाओं का नतीजा सिखों और भारत सरकार के बीच असहज संबंधों के तौर पर सामने आया है.

ट्रूडो का बयान भारत में सिखों के बीच भेदभाव के पूर्वाग्रह की पुष्टि करता है. हालांकि, यह खुलकर नहीं जा रहा है, लेकिन औसत सिख के लिए विदेशों में खालिस्तानी चरमपंथियों की संदिग्ध हालात में मौतों में ‘भारतीय एजेंसियों की भूमिका’ पर यकीन करना अचंभे की बात नहीं है. निज्जर ने अपनी मौत से पहले कहा भी था कि वह कई एजेंसियों की हिट लिस्ट में है.

यहां तक कि पंजाब का एक आम सिख भी भारत सरकार की तरफ से फैलाई गई नैरेटिव या धारणाओं को कभी कुबूल नहीं करता है. वे शक करते हैं, वे सवाल करते हैं.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने भारत और कनाडा दोनों सरकारों से एक-दूसरे पर आरोप लगाने के बजाय गंभीर मामलों का एजेंडा अपनाने का आग्रह किया है.

धामी, मुझे 1984 में श्री हरमंदिर साहिब और अकाल तख्त साहिब पर सेना की कार्रवाई, उसके बाद हुए सिख विरोधी दंगों और एक दशक तक सिख युवाओं की मुठभेड़ के नाम पर की गई हत्याओं की याद दिलाते हैं और कहते हैं कि “सिखों को हमेशा अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ता है.”

SGPC की प्रेस विज्ञप्ति में हरदीप सिंह निज्जर का आतंकवादी या खालिस्तानी चरमपंथी के तौर पर जिक्र नहीं किया गया है, जैसा कि भारत सरकार कहती है. इसे दरअसल “कनाडा में रहने वाले सिख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला” कहा गया है.

पंजाब में सिखों की शीर्ष धार्मिक संस्था SGPC द्वारा बताई गई तकलीफ सरकार के साथ-साथ दुनिया भर के ज्यादातर सिखों की तकलीफ है.

दुनिया के तमाम देशों में रहने वाले सिखों के एक बड़े हिस्से को अपनी मातृभूमि को लौटने और धार्मिक गुरुओं के पवित्र तीर्थस्थलों पर मत्था टेकने से रोक दिया गया है. यह एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है, जिसे SGPC ने भी अपने बयान में उठाया है.

दोहरी फिक्र की बात यह है कि ज्यादातर मेनस्ट्रीम मीडिया और दक्षिणपंथियों की ओर से घरेलू स्तर पर मुद्दे को भड़काया जा रहा है, जो हिंदू-सिख विभाजन को और गहरा करेगा– जो भारतीय लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं होगा.

(रोहिन कुमार एक लेखक और स्वतंत्र पत्रकार हैं जो मानवीय संकटों के बारे में लिखते हैं. यह लेखक के निजी विचार हैं. क्विंट हिंदी न तो इसका समर्थन करता है न ही इसके लिए जिम्मेदार है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT