advertisement
भारत-चीन के बीच एक बार फिर विवाद बढ़ता दिख रहा है. भारत और चीन के सैनिकों के बीच बॉर्डर पर झड़प हुई है. लद्दाख में पैंगोंग झील इलाके के पास दोनों देशों के सैनिकों के आमने-सामने आने की खबर है.
इंडियन आर्मी के पीआरओ कर्नल अमन आनंद, के मुताबिक,
कर्नल अमन आनंद ने बताया, “भारतीय सेना बातचीत के माध्यम से शांति और शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए भी समान रूप से दृढ़ है. मुद्दों को हल करने के लिए चुशुल में एक ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग जारी है.”
बता दें कि 23 अगस्त को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लद्दाख की स्थितियों का जायजा लिया था. इसमें भारत ने सीमावर्ती इलाके में चीन के अड़ियलपन के खिलाफ कड़ा रवैया रखते हुए सैनिकों की संख्या कम ना करने का फैसला लिया था.
बता दें कि इससे पहले 16 जून को भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुए थे, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)