Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201920 जनवरी को सीमा पर भारत और चीन के बीच हुई मामूली झड़प: सेना

20 जनवरी को सीमा पर भारत और चीन के बीच हुई मामूली झड़प: सेना

भारत और चीन के बीच सीमा पर लंबे वक्त से चल रहा है गतिरोध

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत और चीन के बीच तनाव अभी भी जारी
i
भारत और चीन के बीच तनाव अभी भी जारी
(Photo: iStock / Altered by Arnica Kala / The Quint)

advertisement

भारत और चीन के बीच सीमा पर पिछले हफ्ते झड़प होने की मीडिया रिपोर्ट्स सामने आने के बाद भारतीय सेना ने इस मामले पर स्पष्टीकरण जारी किया है. उसने कहा है, ''यह स्पष्ट किया जाता है कि 20 जनवरी को नाकू ला, सिक्किम में भारतीय सेना और PLA सैनिकों के बीच एक मामूली झड़प हुई थी. स्थापित प्रोटोकॉल्स के हिसाब से लोकल कमांडर्स ने इसको सुझला दिया था.''

इससे पहले इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सिक्किम बॉर्डर पर हुई झड़प में करीब 20 चीनी सैनिक घायल हुए हैं, जबकि भारत के 4 सैनिक घायल हुए हैं.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि चीनी सैनिकों ने पिछले हफ्ते भारतीय क्षेत्र की ओर बढ़ने की कोशिश की थी, लेकिन उनको भारतीय सैनिकों ने नॉर्थ सिक्किम स्थित नाकू ला में चुनौती दी, जिसके बाद झड़प हो गई.

इंडिया टुडे ने बताया था कि भारतीय सैनिक चीनी सैनिकों को पीछे धकेलने में सफल रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बता दें कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच कई महीनों से गतिरोध जारी है. दोनों देशों के बीच मौजूदा विवाद शुरू होने की बात करें तो 5 मई की शाम चीन और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. यह झड़प अगले दिन भी जारी रही, जिसके बाद दोनों पक्ष अलग हुए थे. मगर गतिरोध फिर भी बरकरार रहा.

इसके बाद गलवान घाटी में 15 जून को दोनों देश की सेनाओं के बीच कई दशक में पहली बार हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. चीनी सैनिकों के भी इस झड़प में हताहत होने की खबरें आई थीं.

गलवान की घटना के बाद गतिरोध से बाहर निकलने के लिए भारत और चीन के बीच अलग-अलग स्तर पर कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jan 2021,10:52 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT