advertisement
भारत और चीन (India and China) पूर्वी लद्दाख के गोगरा पोस्ट (PP17A) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को बहाल करने के लिए सहमत हो गए हैं और समझौते के अनुसार, दोनों पक्षों ने चरणबद्ध, समन्वित और सत्यापित तरीके से इस क्षेत्र में सैनिक बलों की तैनाती बंद कर दी है. 4 और 5 अगस्त के बीच सेनाएं गोगरा पोस्ट से पीछे हट गई हैं और दोनों पक्षों की सेना अब अपने-अपने स्थायी बेस में हैं. यह जानकारी भारतीय सेना ने 6 अगस्त को एक बयान जारी करके दी.
इसके अलावा भारत-चीन के बीच मौजूदा सीमा विवाद को हल करने में हुई प्रगति को सूचीबद्ध करते हुए यह भी बताया गया कि पिछले साल की हिंसक झड़प के बाद से दोनों तरफ से स्थापित सभी अस्थायी संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया है.
गोगरा पोस्ट(PP17A) पर पीछे हटने का समझौता पिछले हफ्ते हुई कोर कमांड स्तरीय वार्ता के 12वें दौर के बाद हुआ था. यह मीटिंग, जो पिछले 15 महीनों के गतिरोध को हल करने का नवीनतम प्रयास था, चुशूल-मोल्दो बॉर्डर के भारतीय हिस्से में आयोजित की गयी थी.
भारतीय सेना द्वारा जारी बयान के अनुसार,
भारतीय सेना ने बताया कि "दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पीछे हटने से संबंधित बचे हुए क्षेत्रों पर विचार किया. बैठक के परिणाम के रूप में, दोनों पक्ष गोगरा के क्षेत्र में पीछे हटने पर सहमत हुए. इस क्षेत्र में सैनिक पिछले साल मई से एक दूसरे के सामने हैं".
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)