advertisement
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख सेक्टर में सीमा पर तनाव चल रहा है. फिलहाल चीन और भारत की सेनाएं कुछ किलोमीटर पीछे हट गई हैं लेकिन हालात अभी भी पूरी तरह सामान्य नहीं है. 15 जून को गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद से स्थिति तनावपूर्ण है. अब लद्दाख में दोनों देशों के बीच जारी स्टैंडऑफ पर ITBP और BSF के डायरेक्टर जनरल ने बयान दिया है.
ITBP और BSF के डायरेक्टर जनरल सुरजीत सिंह देशवाल ने कहा है कि देश की सारी जमीन हमारे पास है. 12 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देशवाल ने कहा, "हमारे देश का जितना भी लैंड है वो हमारे पास ही है."
इससे पहले न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए देशवाल ने कहा था कि भारत अपनी जमीन की रक्षा करने के लिए पूरी तरह समर्थ है.
देशवाल का ये बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और चीन सीमा तनाव कम करने को लेकर बातचीत कर रहे हैं.
15 और 16 जून की रात में गलवान घाटी में दोनों देशों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. तनाव कम करने की प्रक्रिया में चीन के सैनिकों ने यथास्थिति बदलने की कोशिश की थी और इसे रोकने गए भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया गया था.
11 जुलाई को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में LAC पर तनाव कम करने को राजी हो गए हैं और सीमावर्ती इलाकों में इस पर काम जारी है.
इंडिया ग्लोबल वीक 2020 के एक वर्चुअल सेशन में जयशंकर ने कहा, "हम तनाव कम करने पर राजी हो गए हैं क्योंकि सेनाएं बहुत पास-पास तैनात हैं. डिसएंगेजमेंट और डिएस्केलेशन की प्रक्रिया पर सहमति बनी है और ये शुरू हो गया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)