Covid: लगातार दूसरे दिन केस 4 लाख के पार, 3915 लोगों की मौत

1 मई को 4,01,993 नए केस आए थे और 3523 लोगों की मौत हुई थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>प्रतीकात्मक तस्वीर</p></div>
i

प्रतीकात्मक तस्वीर

(फोटो: PTI)

advertisement

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के केस 4 लाख के पार पहुंच गए. ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना के केस लगातार दो दिन 4 लाख के पार हो गए हैं. 7 मई को जारी स्वास्थ्य आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 4,14,188 नए कोरोना केस सामने आए और 3,915 लोगों की मौत हुई.

  • नए कोरोना केस- 4,14,188
  • ठीक हुए केस- 3,31,507
  • नई मौतें- 3,915
  • अब तक कुल केस- 2,14,91,598
  • कुल रिकवरी- 1,76,12,351
  • कुल मौतें- 2,34,083
  • एक्टिव केस- 36,45,164
इससे पहले गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 4,12,262 नए मामले सामने आए और 3980 लोगों की मौत हुई थी. ये अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 1 मई को पहली बार यह आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था. और 5 दिन बाद यानी 6 मई को फिर ये आंकड़ा 4 लाख को पार कर गया है. 1 मई- को 4,01,993 नए केस आए थे और 3523 लोगों की मौत हुई थी.

पिछले 14 दिनों के आंकड़े

6 मई-4,12,262 नए केस- 3980 मौतें

5 मई- 3,82,315 नए केस- 3780 मौतें

4 मई- 3,57229 नए केस-3,449 मौतें

3 मई - 3,68,14 7 नए केस-3417 मौतें

2 मई- 3,92,488 नए केस- 3689 मौतें

1 मई- 4,01,993 नए केस- 3523 मौतें

30 अप्रैल-3,86,452 नए केस- 3498 मौतें

29 अप्रैल- 3,79,257 नए केस- 3645 मौतें

28 अप्रैल- 3. 60 नए केस- 3293 मौतें

27 अप्रैल- 3.23 नए केस -2,771 मौतें

26 अप्रैल - 3.52 नए केस- 2813 मौतें

25 अप्रैल - 3.49 नए केस- 2767 मौतें

24 अप्रैल - 3.46 नए केस- 2624 मौतें

23 अप्रैल - 3.32 नए केस- 2263 मौतें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 May 2021,09:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT