Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश में कोरोना के केस 14 लाख पार, 24 घंटे में 50 हजार के करीब केस

देश में कोरोना के केस 14 लाख पार, 24 घंटे में 50 हजार के करीब केस

भारत में कोरोनावायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. 

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली में कोरोनावायरस से 61 नई मौतें
i
दिल्ली में कोरोनावायरस से 61 नई मौतें
null

advertisement

देश में कोरोना के केस 14 लाख के पार हो गए हैं. 24 घंटे में ही 50 हजार के करीब नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 49931 केस सामने आए हैं. इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 49310 केस सामने आए थे. लेकिन आज ये आकड़ा 50 हजार से महज कुछ ही नंबर दूर है. वहीं 718 लोगों की मौत भी हुई है.

देश में कोरोना के कुल मामले 14,35,453 हो गए हैं, जिसमें 4,85,114 एक्टिव केस हैं और 9,17,568 कोरोना पीड़ित ठीक हो चुके हैं. वहीं अभी तक 32,771 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं. 

पिछले कुछ दिनों से हर दिन 40 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. ICMR के मुताबिक 26 जुलाई तक सैंपलों की कुल संख्या 1,68,06,803 है, जिसमें 5,15,472 सैंपलों का टेस्ट रविवार को किया गया है.

संक्रमण के मामलों की संख्या में दुनिया के तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश भारत में अब तीन दिन से भी कम में 1 लाख दर्ज हो रहे हैं. सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में एक दिन में 9,431 मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 3,75,799 और मृतकों की संख्या 13,656 हो गई है.

इसके बाद तमिलनाडु (2,13,723), दिल्ली (1,30,606), कर्नाटक (96,141) और आंध्र प्रदेश (96,298) हैं. राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 1,075 मामले आए. यहां 11,904 सक्रिय मामले हैं और 1,14,875 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दुनिया भर में कोरोना ने मचाई तबाही

देश ही नहीं दुनियाभर में कोरोना का कोहराम जारी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, रविवार को विश्व में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1.6 करोड़ के पार पहुंच गई और इसके साथ ही दुनिया भर में इसी बीमारी 644,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपनी हालिया जानकारी में बताया कि दुनियाभर में संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा अब 16,048,100 है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 644,537 तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- COVID-19:भारत में एक दिन में 49 हजार केस, 14 लाख के पार कोरोना केस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Jul 2020,09:19 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT