भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के केस तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. अभी तक, देश में 14 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 32 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. एक स्टडी में अनुमान लगाया गया है कि भारत में 1 नवंबर तक, 1.2 करोड़ केस और 5 लाख मौतें हो सकती हैं. वहीं, जनवरी तक ये आंकड़ा 2.9 करोड़ केस और 10 लाख मौतों तक पहुंच सकता है.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में कोविड-19 केसों की कुल संख्या बढ़कर 1.6 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इस खतरनाक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 6 लाख पार कर गई है.
- कोरोना का कहर जारी
- 14 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित
- 32 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
- पूरी दुनिया में 6 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई
महाराष्ट्र में आज 227 मौतें और 7924 मामले सामने आए
महाराष्ट्र में आज 227 मौतें और 7924 मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 3,83,723 है जिनमें 2,21,944 रिकवरी और 1,47,592 सक्रिय मामले शामिल हैं. रिकवरी रेट 57.84% है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
केरल में 702 नए मामले दर्ज
केरल में आज 2 मौतें और 702 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए. मामलों की कुल संख्या अब 19,727 है. राज्य में 495 COVID19 हॉटस्पॉट हैं.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 3578 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 3,578 नए COVID19 मामले और 31 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में सक्रिय मामले 26,204 और मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,456 हो गया है.