advertisement
देश में कोरोना के केस 50 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं आज सुबह जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में कोरोना के 90123 केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही 50,20,360 केस हो गए हैं और 24 घंटे में 1290 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिसमें 9,95,933 एक्टिव केस हैं और 39,42,361 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं. वहीं अभी तक 82,066 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
ICMR के मुताबिक 15 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,94,29,115 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,16,842 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
मंगवलार को 83,809 नए मामले सामने आए थे और 1,054 नई मौतों के साथ भारत में मरने वालों की संख्या चीन में अब तक दर्ज हुए कुल कोरोना मामलों के मुकाबले बमुश्किल 5,000 पीछे है. जहां रिकवरी दर 78 प्रतिशत है, वहीं मत्यु दर 1.64 प्रतिशत है.
17 जुलाई को भारत में कोरोना मामलों की संख्या 10 लाख पहुंची थी, जो तब 20 दिनों में 7 अगस्त को 20 लाख से बढ़ गई. 23 अगस्त तक 10 लाख मामले और जुड़ गए और संख्या 30 लाख हो लगई और 5 सितंबर को 40 लाख के पार हो गई.
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना केस 50 लाख के पार, करीब 10 लाख एक्टिव केस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)