वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल कोरोना वायरस केस अब 50 लाख के पार हो गए हैं. 50 लाख कुल पॉजिटिव केस में से करीब 39 लाख रिकवर हो गए हैं लेकिन चिंता की बात ये है कि अभी भी करीब 10 लाख एक्टिव केस हैं. दुनियाभर में कुल केसों के मामले में भारत दूसरे नंबर पर बना हुआ है, वहीं पहले नंबर पर कुल 67 लाख केस के साथ अमेरिका है. जिस रफ्तार से भारत में केस बढ़ रहे हैं अब भारत जल्द ही अमेरिका को भी पीछे छोड़ सकता है.
भारत में कुल केस- 5,009,290
एक दिन में नए केस- 82,376
कुल मौत- 82,045
एक दिन में कुल मौतें- 1,237
कुल रिकवर्ड- 3,933,455
एक्टिव केस- 993,790
सीरियस केस- 8,944
प्रति 10 लाख आबादी पर केस- 3,623
प्रति 10 लाख आबादी पर मौतें- 59
कुल टेस्ट- 58,312,273
प्रति 10 लाख आबादी पर टेस्ट- 42,170
(सोर्स- वर्ल्डोमीटर)
ऑक्सफोर्ड कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) की वैक्सीन को लेकर एक बुरी खबर सामने आई थी. जिसमें बताया गया था कि ट्रायल में शामिल एक शख्स के बीमार पड़ने के बाद दुनियाभर में इस वैक्सीन के ट्रायल रोक दिए गए हैं. लेकिन अब बताया जा रहा है कि वैक्सीन के ट्रायल दोबारा से शुरू कर दिए गए हैं. मेडिसन हेल्थ रेगुलेटरी अथॉरिटी (MHRA) की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद अब ट्रायल फिर से शुरू किए गए हैं.
भारत में वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगाई गई थी. ड्रग कंट्रोलर DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को इसके लिए एक नोटिस जारी किया था. जिसमें कहा गया कि जब दुनियाभर में इस वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया गया है तो भारत में ट्रायल क्यों चल रहा है? डीसीजीआई ने ये भी पूछा है कि सीरम इंस्टीट्यूट को अब तक ब्रिटेन के उस मरीज की पूरी जानकारी क्यों नहीं मिल पाई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)